देश की अदालतों में 50 साल से लंबित हैं एक हजार से ज्यादा मामले- CJI रंजन गोगोई
चीफ जस्टिस ने कहा कि उन्होंने 10 जुलाई को विभिन्न हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को संबोधित किया था और उनसे अन्य विषयों के साथ 50 साल और 25 साल पुराने मामलों को निपटाने का आग्रह किया था.
गुवाहाटी: चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने रविवार को कहा कि देश की अदालतों में एक हजार से अधिक मामले 50 साल से लंबित हैं. इसके साथ ही दो लाख से अधिक ऐसे मामले हैं जो 25 साल से लंबित हैं. गोगोई ने एक समारोह को संबोधित करते हुए गुवाहाटी हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी को निर्देश दिया कि वह असम में लंबे समय से लंबित इस तरह के मामलों का जल्द निपटारा करें.
रंजन गोगोई ने कहा कि भारत में एक हजार से अधिक मामले 50 साल से और दो लाख से अधिक मामले 25 साल से लंबित हैं. चीफ जस्टिस ने कहा कि उन्होंने 10 जुलाई को विभिन्न हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को संबोधित किया था और उनसे अन्य विषयों के साथ 50 साल और 25 साल पुराने मामलों को निपटाने का आग्रह किया था.
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने यह भी कहा कि करीब 90 लाख लंबित दीवानी मामलों में से 20 लाख से अधिक ऐसे मामले हैं जिनमें अभी तक सम्मन तक तामील नहीं हुआ है.
Explained: जम्मू-कश्मीर के लिए अनुच्छेद 35ए क्या है और इसके हटाए जाने से क्या कुछ बदल जाएगा?
यह भी देखें