CJI UU Lalit: 'महिलाएं करें कानून की पढ़ाई, देश में ज्यादा-से-ज्यादा जज हों औरतें'- CJI यूयू ललित ने जताई इच्छा
CJI UU Lalit: मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित ने कहा- जल्द ही न्यायपालिका में महिलाएं बड़े पद को सुशोभित करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने इच्छा जताई कि महिलाएं कानून की पढ़ाई करें और देश में अधिक महिला जज हों.
![CJI UU Lalit: 'महिलाएं करें कानून की पढ़ाई, देश में ज्यादा-से-ज्यादा जज हों औरतें'- CJI यूयू ललित ने जताई इच्छा CJI UU Lalit expressed desire women should study law and more women judges came in judiciary CJI UU Lalit: 'महिलाएं करें कानून की पढ़ाई, देश में ज्यादा-से-ज्यादा जज हों औरतें'- CJI यूयू ललित ने जताई इच्छा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/584cfbd80d51fbffb645ef215e68efca1662914607300502_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CJI UU Lalit: भारत के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित (CJI UU Lalit)ने आशा व्यक्त की कि न्यायिक पद बहुत जल्द बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा सुशोभित होंगे. उन्होंने उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराज की उस अपील का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि महिलाओं को कानून की पढ़ाई के लिए बड़ी संख्या में आगे आना चाहिए और देश में अधिक महिला न्यायाधीशों की भी मांग करनी चाहिए. CJI ने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट को देश की मां मानता हूं और मैं हमेशा इसमें विश्वास करता हूं. आप इस संस्था से बहुत कुछ सीखते हैं."
आज कई राज्यों में महिलाएं जज हैं, ये सुखद है
सीजेआई यूयू ललित शनिवार को पुडुचेरी में डॉ अंबेडकर गवर्नमेंट लॉ कॉलेज के स्वर्ण जयंती के एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. CJI ललित ने कहा, "उड़ीसा, झारखंड, राजस्थान और तमिलनाडु सहित पांच राज्यों में पहले से ही न्यायपालिका में प्रेरण स्तर पर अधिक महिलाएं हैं. एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में इंडक्शन लेवल पर 180 जजों में से 129 महिलाएं हैं और ओडिशा और झारखंड में भी यह संख्या बहुत बड़ी है."
मेरे दादाजी की मेरे जीवन में अहम भूमिका है
अपने संबोधन के दौरान अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार में एकमात्र न्यायाधीश थे जो कानून का अभ्यास कर रहे थे, लेकिन उनके भविष्य के परिवार के सदस्य भी पेशे का अभ्यास कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा, "मैंने अपने दादाजी से संस्कृत सीखी और शुभाशीतल और संस्कृत लिखी. मेरे जीवन में मेरे दादा की भूमिका जबरदस्त है."
उन्होंने यह भी कहा कि लॉ कॉलेजों को अपने छात्रों को न्यायिक कार्य सिखाना चाहिए क्योंकि यह उन्हें जल्द से जल्द न्यायपालिका में प्रवेश करने के लिए प्रशिक्षित करेगा. इससे पहले मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी ने कहा कि सात पुडुचेरी लॉ कॉलेज के पूर्व छात्र वर्तमान में मद्रास उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं.
बहुत छोटा है सीजेआई यूयू ललित का कार्यकाल
बता दें कि यूयू ललित ने 27 अगस्त को भारत के 49 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. न्यायमूर्ति ललित का भारत की न्यायपालिका के प्रमुख के रूप में 74 दिनों का संक्षिप्त कार्यकाल होगा और 8 नवंबर को वे इस पद को छोड़ देंगे. जस्टिस ललित दूसरे CJI होंगे जिन्हें बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट की बेंच में प्रोन्नत किया गया है. जस्टिस एसएम सीकरी जनवरी 1971 में 13वें CJI बने और मार्च 1964 में सीधे शीर्ष अदालत की बेंच में पदोन्नत होने वाले पहले वकील थे.
ये भी पढ़ें:
West Bengal: बंगाल में बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के दौरान बम ब्लास्ट, दो कार्यकर्ता हुए घायल
Bihar Politics: 'वो कोई राजनेता नहीं, बिजनेसमैन हैं'- JDU अध्यक्ष ललन सिंह का प्रशांत किशोर पर हमला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)