Chief Justice U.U Lalit: देश के चीफ जस्टिस यूयू ललित (Chief Justice U.U Lalit) शुक्रवार को ‘बार काउंसिल ऑफ इंडिया’ (Bar Council of India) द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान CJI ने कहा कि उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करने का प्रयास करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.


चीफ जस्टिस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुनवाई के लिए मामलों को सूचीबद्ध कर रहा है और इसने पिछले चार दिन में 1,293 विविध मामलों का निपटारा भी किया है. उन्होंने कहा कि पिछले चार दिन में कुल 440 ट्रांसफर याचिकाओं का भी निपटारा किया गया है. न्यायमूर्ति ललित ने कहा, ‘‘मैं अपनी ओर से पूरी ईमानदारी से प्रयास करूंगा और उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.’’


चीफ जस्टिस मजाकिया मूड में भी आए नजर
वहीं गर्मजोशी से किए गए स्वागत पर, चीफ जस्टिस ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें फूल और गुलदस्ते घर ले जाने के लिए अब एक ट्रक बुलाना पड़ेगा. इस मौके पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी मौजूद थे. वहीं स्वागत भाषण देते हुए बीसीआई के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि न्यायमूर्ति ललित की 49वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति देशभर के सभी वकीलों के लिए बड़े गर्व की बात है.



पदभार ग्रहण करते समय CJI ने कही थी ये बात
बता दें कि CJI ललित ने सुप्रीम कोर्ट की बागडोर संभालते हुए कहा था कि वह अपने 74 दिनों के कार्यकाल के दौरान तीन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे इनमें मामलों की सूची, अत्यावश्यक मामलों का उल्लेख, संविधान पीठ है.इन तीन पहलुओं में बदलाव उनके कार्यकाल की शुरुआत से ही स्पष्ट हो गया था, पहले सप्ताह में ही महत्वपूर्ण मामलों के निपटारे के साथ-साथ दो संविधान पीठों की बैठक हुई थी.


ये भी पढ़ें


India Coronavirus Cases: धीमी बनी हुई है कोरोना की रफ्तार, पिछले 33 घंटे में दर्ज हुए 7 हजार मामले, 25 की मौत


Mumbai Murder Case: स्कूल के लिए निकली 14 साल की लड़की का सूटकेस में मिला शव, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार