संडे की मेगा रैली के लिए औरंगाबाद पहुंचे Raj Thackeray, 3 मई को करेंगे महाआरती, बजाएंगे लाउडस्पीकर
औरंगाबाद में रविवार को एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे की रैली होनी है. इससे पहले शनिवार को पुणे में छत्रपति संभाजी महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने 400 वाहनों के साथ औरंगाबाद का रुख किया.
औरंगाबाद में रविवार को एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे की रैली होनी है. इससे पहले शनिवार को पुणे में छत्रपति संभाजी महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने 400 वाहनों के साथ औरंगाबाद का रुख किया. औरंगाबाद में राज ठाकरे को 16 शर्तों के साथ सभा करने की इजाजत मिली है. सभा स्थल की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. वहीं लाउडस्पीकर विवाद में राज ठाकरे को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का साथ मिला है. वह 3 मई को MNS के साथ महाआरती करेंगे और लाउडस्पीकर भी बजाएंगे. MNS अध्यक्ष राज ठाकरे 5 मई को अयोध्या भी जा सकते हैं. माना जा रहा है कि उससे पहले उनकी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हो सकती है.
बता दें कि राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए 3 मई का अल्टीमेटम दिया है. ठाकरे ने उद्धव सरकार से कहा है कि या तो वे इस तारीख तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाएं या फिर ऊंची आवाज में हनुमान चालीसा चलाई जाएगी. बयान में राज ठाकरे ने कहा था कि यह सामाजिक मुद्दा है, धार्मिक मुद्दा नहीं. मैं राज्य सरकार से कहना चाहता हूं कि हम इस मामले पर पीछे नहीं हटेंगे. जो आप करना चाहें कर लें.
वहीं महाराष्ट्र में नई राजनीति कर रहे राज ठाकरे पर शिवसेना ने हमला किया है. संजय राउत ने कहा है कि राज ठाकरे को बाल ठाकरे की चिंता करने की जरूरत नहीं है. संजय राउत ने ये भी कहा कि राज ठाकरे ने शिवसेना के साथ गद्दारी की. जिस राज ठाकरे ने योगी का अपमान किया था अब वही राज ठाकरे बीजेपी को अच्छे लगने लगे.
इससे पहले शिवसेना ने शुक्रवार को कहा था कि वह किसी भी तरह की आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब दे सकती है. संजय राउत ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम मतों के विभाजन के लिए एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का इस्तेमाल करती है और अब शिवसेना के हिंदुत्व पर हमला करने के लिए कुछ हिंदू ओवैसी बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Irfan Ka Cartoon: जेल के बाहर आजम खान का इंतज़ार करते दिखे शिवपाल, इरफान ने कार्टून में यूं ली चुटकी