नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर फ्रांसीसी नोबेल पुरस्कार विजेता ल्यूक मॉन्टैनियर (Luc Montagnier ) के नाम से एक सोशल पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इस पोस्ट में नोबेल पुरस्कार विजेता के हवाले से कहा गया है कि जिन लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगी है उनकी मौत 2 साल में हो जाएगी. हालांकि ये दावा पूरी तरह गलत है.


पीआईबी फेक्ट चेक ने ट्वीट कर कहा, “सोशल मीडिया पर कोविड-19 वैक्सीन को लेकर एक फ्रांसीसी नोबेल पुरस्कार विजेता को कथित तौर पर उद्धृत (QUOTE) करते हुए एक इमेज वायरल हो रही है. इस इमेज में किया गया दावा पूरी तरह से गलत है. कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. इस मैसेज को फॉरवर्ड न करें.“






वहीं, असम पुलिस ने इस फर्जी पोस्ट के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए ट्वीट किया, “टीकों के बारे में एक फ्रांसीसी नोबेल पुरस्कार विजेता का भ्रामक बयान झूठे संदर्भ के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. हम नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे इन असत्यापित फॉरवर्ड्स को बढ़ावा न दें.''