Bengaluru: बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम में लोगों की परेशानी तो आपने कई बार सुनी होगी लेकिन कैसा हो अगर हम आपसे कहें कि बेंगलुरु के जाम में ट्रेन ही फंस गई. चौंकिए मत, इससे जुड़े दावे सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं और इसका वीडियो भी वायरल है. वायरल वीडियो में भारी ट्रैफिक के बीच ट्रेन रुकी हुई दिखाई दे रही है. 


बता दें कि बेंगलुरु जाम की वजह से काफी चर्चाओं में रहता है लेकिन ट्रेन का वायरल वीडियो तो वाकई हैरान करने वाला है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो आउटर रिंग रोड के के नजदीक मुन्नेकोला रेलवे फाटक का है. यहां इतना जाम लगा की ट्रेन ही फंस गई.


किया जा रहा ये दावा


वायरल वीडियो पर दावा किया जा रहा है कि ट्रेन मुन्नेकोला रेलवे फाटक पर पहुंच चुकी थी लेकिन जाम की वजह से आगे नहीं बढ़ सकी. बताया जा रहा है कि लेवल-क्रॉसिंग को नीचे नहीं किया जा सका क्योंकि ट्रैक पर गाड़ियां खड़ी थीं. गाड़ियों के निकलने तक ट्रेन को वहीं खड़ा रखा गया. 




रेलवे ने दी ये सफाई


सोशल मीडिया पर दावों के बीच रेलवे ने सफाई दी है. रेलवे ने कहा कि जो भी दावे किए जा रहे हैं वो सभी झूठ हैं. रेलवे के मुताबिक, 'लोको पायलट ने धमाके की आवाज सुनी थी और इसलिए ही रेलवे क्रॉसिंग को पार करने से पहले ट्रेन को रोक दिया था. धमाके के बाद लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर ने ट्रेन को अच्छी तरह से चेक किया. जब उन्हें पुष्टि हो गई कि सबकुछ ठीक है तो ट्रेन को वहां से रवाना किया गया. ऐसा नहीं है कि ट्रेन ट्रैफिक जाम की वजह से रुकी थी.' रेलवे ने कहा कि ऐहतियात के तौर पर ट्रेन को रोक दिया गया था ताकि बड़े खतरे को टाला जा सके. 


ये भी पढ़ें: एल्विश यादव-सिंगर फाजिलपुरिया को झटका! ED ने जब्त की संपत्तियां, बैंक खाते भी कर दिए सीज