नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में बीजेपी और ममता बनर्जी में तीखी तकरार देखने को मिल रही है. कोलकाता में आज बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में जमकर हंगामा हुआ. प्रदर्शनकारियों पर ममता बनर्जी की पुलिस ने आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन छोड़े.
दरअसल बंगाल में लगातार हो रही हिंसा के विरोध में बीजेपी ने लालबाजार पुलिस हेडक्वार्टर पर विरोध मार्च निकाला. पुलिस हेडक्वार्टर के पास बैरिकेड लगाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की गई. प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़ कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की.
इस दौरान प्रदर्शनकारी जय श्रीराम के नारे लगाते रहे, बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से भी पुलिस पर पथराव किया गया. पुलिस कार्रवाई के विरोध में कुछ पार्टी कार्यकर्ता इलाके में धरने पर बैठे भी देखे गए.