कासरागोड: केरल के कासरागोड के एक गांव में ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (डीवाईएफआई) और बीजेपी-आरएसएस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में कम से कम 19 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है जब कासरागोड के मव्वुनगल गांव में कुछ लोगों ने डीवाईएफआई की रैली के बाद उसके कार्यकर्ताओं पर पथराव किया. आरोप है कि पथराव करने वाले बीजेपी-आरएसएस के कार्यकर्ता थे .

आपको बता दें कि ‘डीवाईएफआई’ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी  (सीपीएम) की युवा इकाई है. वहीं पुलिस ने इस घटना पर कहा कि भारतीय दंड संहित की धारा 147 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आगे मामले की जांच की जा रही है.