Andhra Pradesh TDP-YSRCP Clash: आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या में शुक्रवार (4 अगस्त) को टीडीपी चीफ एन चंद्रबाबू नायडू की रैली के दौरान टीडीपी और वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. दोनों तरफ से पथराव भी किया गया है. पुलिस ने कहा कि एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) के दौरे के दौरान पथराव और आगजनी में टीडीपी (TDP) के साथ-साथ सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी (YSRCP) के समर्थक और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
पूर्व सीएम नायडू राज्य के कई जिलों में सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने में वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार की विफलता को उजागर करने के लिए 'युद्ध भेरी' यात्रा पर हैं. ये परियोजनाओं एन चंद्रबाबू नायडू की ओर से मुख्यमंत्री रहते हुए शुरू की गई थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस झड़प के दौरान सुरक्षा में तैनात 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
झड़प में पुलिसकर्मी भी हुए घायल
चित्तूर जिले के पुलिस अधीक्षक वाई रिशांत रेड्डी ने बताया कि पुंगनूर के रास्ते में पथराव की घटना सामने आई, जहां डीएसपी सहित 20 से अधिक पुलिस कर्मियों पर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि येविवाद अन्नामय्या जिले के मुलकालचेरुवु में एक रैली को संबोधित करते हुए नायडू की कथित अपमानजनक टिप्पणियों के बाद शुरू हुआ, जहां उन्होंने थंबल्लापल्ले विधायक पेद्दिरेड्डी द्वारकानाथ रेड्डी को 'रावण' कहा था.
वाईएसआरसीपी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
उन्होंने बताया कि इन टिप्पणियों के विरोध में वाईएसआरसीपी के समर्थकों ने चित्तूर में अंगल्लू का रास्ता जाम कर दिया, जहां पूर्व सीएम नायडू जा रहे थे. रेड्डी ने कहा कि इसके कारण कथित तौर पर टीडीपी कार्यकर्ताओं की ओर से पथराव किया गया, जिसमें दोनों पक्षों के कई समर्थक घायल हो गए.
अधिकारी ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर किया. टीडीपी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर पुलिस पर हमला किया और एक बस और एक वज्र वाहन को जला दिया. पुलिस ने आंदोलनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे.
चंद्रबाबू नायडू ने की निंदा
चंद्रबाबू नायडू ने टीडीपी कार्यकर्ताओं पर वाईएसआरसीपी नेताओं के कथित हमलों की निंदा की. उन्होंने आज अन्नामय्या जिले में नयनी झील के लिफ्ट सिंचाई कार्यों का दौरा किया और बाद में सभा को संबोधित किया. उन्होंने स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोगों को जेल भेजा जायेगा तभी राज्य में शांति रहेगी.
इस सभा के दौरान वाईएसआरसीपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराए. पूर्व सीएम नायडू ने सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को चेतावनी दी कि अगर ऐसी हिंसा जारी रही तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. अगर आप एक लाठी लेकर आएंगे तो हम आपका सामना कई लाठियों से करेंगे.
(इनपुट पीटीआई से भी)
ये भी पढ़ें-
Bihar Politics: लालू यादव से मिले राहुल गांधी, बिहार में कैबिनेट विस्तार पर हुई बात?