Ram Navami Clash In Jharkhand: रामनवमी के जुलूस में फुल वॉल्यूम में बज रहा था डीजे, पुलिस ने टोका और फिर...
Ram Navami: हजारीबाग के SSP ने बताया कि रोक के बावजूद एक शोभायात्रा तेज आवाज में संगीत बजाते हुए जा रही थी. पुलिस ने उसे रोका और संगीत बंद करने को कहा तो कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया.
Clash on Ram Navami: रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान बिहार में हुई झड़प की आग पड़ोसी राज्य झारखंड में पहुंच गई है. झारखंड के हजारीबाग जिले में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान तेज आवाज में संगीत बजाए जाने से रोकने को लेकर कथित तौर पर लोगों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर हमलावरों की तलाश तेज कर दी है.
हजारीबाग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मनोज रतन चौथे ने बताया कि जिला प्रशासन ने रामनवमी समारोह के दौरान तेज संगीत बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. उन्होंने बताया कि रोक के बावजूद शनिवार (1 अप्रैल) को एक शोभायात्रा तेज आवाज में संगीत बजाते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पहुंची तो पुलिस ने उसे रोक दिया और आयोजकों से संगीत बंद करने को कहा. इस पर कुछ लोग बहस करने लगे.
बहस के बाद लोगों ने कर दिया हमला
एसएसपी ने बताया कि बहस बढ़ने पर शोभायात्रा में शामिल लोगों ने पुलिस पर पत्थरों एवं लाठी डंडों से हमला कर दिया, इस झड़प में वहां ड्यूटी कर रहे तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत की बात ये है कि किसी भी घायल की हालत गंभीर नहीं है. पुलिस की कई टीमें उन लोगों की तलाशी में है जिन्होंने पुलिस पर हमला किया.
पश्चिम बंगाल में रविवार को भी हुई हिंसा
वहीं, पश्चिम बंगाल में रविवार की शाम एक बार फिर हिंसा भड़क गई. हुगली जिले में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो समूहों में संघर्ष हो गया. इस दौरान पथराव, आगजनी की गई. इस कार्यक्रम में बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद थे. इस घटना के बाद बीजेपी-टीएमसी में फिर से वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया. इससे पहले बंगाल के हावड़ा में भी बीते गुरुवार को रामनवमी के दिन हिंसा हुई थी. यही नहीं बिहार के कुछ हिस्सों में भी रामनवमी के दिन झड़प की खबर थी.
ये भी पढ़ें