नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में कैदियों की हाथापाई में घायल हुए कैदी की अस्पताल में मौत हो गई है. तिहाड़ जेल अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. तिहाड़ जेल अधिकारियों ने बताया कि एक कैदी ने जेल नंबर 2 में कुछ अन्य कैदियों के साथ हाथापाई की.
इस दौरान कैदी घायल हो गया. जिसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वह कैदी साल 2015 से जेल में था. अधिकारियों ने बताया कि कैदी हत्या और चोरी के अन्य मामलों में शामिल था.
कैदियों की गोली मारकर हत्या
वहीं उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की रगौली जेल में शुक्रवार को आपसी विवाद में एक बंदी ने दो अन्य कैदियों की गोली मारकर हत्या कर दी. बाद में जेल सुरक्षाकर्मियों ने छोटी मुठभेड़ में उसे भी मार गिराया. जेल अधिकारी ने बताया था कि दोनों गिरोहों के बीच हो रहे झगड़े का बीच-बचाव करने गए एक सुरक्षाकर्मी का सर्विस रिवाल्वर छीनकर बंदी दीक्षित ने अन्य दो कैदियों पर गोली चलाई जिसमें उनकी मौत हो गई.
सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट
पुलिस के अनुसार, चित्रकूट की जिला जेल में शुक्रवार को दो गिरोहों के बीच लड़ाई में गैंगस्टर अंशुल दीक्षित ने दूसरे गिरोह के बदमाशों मुकीम काला और मेराजुद्दीन उर्फ मेराज अली की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के दौरान जेल के सुरक्षाकर्मियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में दीक्षित भी मारा गया. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए टीम गठित की है और कारागार महानिदेशक से तत्काल मामले की रिपोर्ट मांगी है.