Jammu Kashmir: शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकवादी ढेर
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के शोपियां के हेफ शिरमल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. विस्तार से पढ़ें खबर.
Jammu Kashmir Encounter: दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के शोपियां जिले के हेफ शिरमल (Heff Shirmal) इलाके में सोमवार से आतंकियों के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू हो गया है. पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद हेफ शिरमल की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है.
#Encounter has started at Heff Shirmal area of #Shopian. Police and security forces are on the job. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 12, 2022
कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा- "शोपियां के हेफ शिरमल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं. आगे के विवरण का पालन किया जाएगा."
#ShopianEncounterUpdate: 01 #terrorist killed. #Operation in progress. Further details shall follow.@JmuKmrPolice https://t.co/C7MzMR3029
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 12, 2022
अनंतनाग में भी दो आतंकवादियों को किया था ढेर
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही जम्मू कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) में सुरक्षाबलों और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ हुई थी. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने के मुताबिक इस एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए थे.
आतंकवादियों की पहचान
एडीजीपी कश्मीर ने ट्वीट कर बताया था कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान दानिश भट उर्फ कोकब दुरी और बशारत नबी के रूप में हुई है. दोनों ही प्रतिबंधित आतंकी संगठन एचएम से जुड़े हैं. दोनों 9 अप्रैल 2021 को एक टीए कर्मी सलीम की हत्या और 29 मई 2021 को दो नागरिकों की हत्या में शामिल थे.
ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी केस में कोर्ट का फैसला आया, हिंदू पक्ष ने कहा- हमारी जीत हुई, मुस्लिम पक्ष की HC जाने की तैयारी
ये भी पढ़ें- मूसेवाला हत्याकांड के बाद NIA की बड़ी कार्रवाई, देशभर में बड़े गैंगस्टरों के घर और ठिकानों पर रेड