देश में सांप्रदायिक हिंसा की खबरों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दरअसल हनुमान जयंती की शोभयात्रा के मौके पर दिल्ली में हुए बवाल का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब आंध्र प्रदेश के कुरनूल में भी हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प की जानकारी आ रही है. हालांकि इस झड़प को समय रहते ही रोक दिया गया और स्थिति पर काबू पा लिया गया है. 


मिली जानकारी के अनुसार विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने अल्लूर, कुरनूल के होलागुंडा में हनुमा जयंती समारोह का आयोजन किया था. इस समारोह के दौरान उन्होंने पुलिस की सलाह के खिलाफ डीजे सेट का इस्तेमाल किया. जब वे मस्जिद के पास गए तो पुलिस ने उन्हें डीजे सेट बंद करने को कहा. लेकिन, वे मस्जिद के सामने रुक गए और "जय श्री राम" के नारे लगाने लगे. इस पर मुस्लिम समुदाय के लोग ''अल्लाह हु अकबर'' के नारे लगाने लगे. 


हालांकि उस वक्त पुलिस निरीक्षक ने विहिप सदस्यों को मौके से रवाना कर दिया. रैली जब मस्जिद से थोड़ी दूर चली गई तो उन्होंने फिर से डीजे सेट बजाना शुरू कर दिया. इस पर मुसलमानों ने आवाज उठाई और दोनों गुटो के बीच मामूली विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते पथराव की स्थिति बन गई. तब तक मौके पर पुलिस बल पहुंची और भीड़ को तितर-बितर कर दिया. पुलिस के अनुसार करीब 10 मिनट तक पथराव हुआ. उन्होंने कहा, 'हमने जो फुटेज जुटाई है उसके आधार पर 20 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है.'


दिल्ली में बवाल


देश भर में हनुमान जयंती का मौका था. इस दौरान दिल्ली में कई जगहों पर जुलूस और शोभायात्रा निकाली गई. इस बीच उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए जिससे भारी हंगामा हुआ और फिर पत्थरबाजी और हथियार भी चले. राजधानी में हुई यह घटना शाम 5 से 5.30 बजे के बीच में घटी. तब हनुमान जयंती की शोभायात्रा जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास से गुजर रही थी. उसी समय शोभायात्रा पर पथराव शुरू हो गया. सड़कों पर काफी दूर से पत्थर फेंके जा रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार इस हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. वहीं कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. जब गाड़िया जलाई गई. लोग सड़कों पर इधर-उधर भागते दिखे.


ये भी पढ़ें:


'हेट स्पीच' के मामलों पर भड़का विपक्ष, सोनिया गांधी, शरद पवार और ममता बनर्जी का जॉइंट स्टेटमेंट, कही ये बड़ी बात


राजस्थान के कांजी हाउस में बदइंतजामी का बोलबाला, पिछले 10 दिनों में 125 गोवंश ने तोड़ा दम