हैदराबाद में गाय को ले जा रहे वाहन को रोकने पर झड़प, आपस में भिड़े दो गुट, इलाके में तनाव
हैदराबाद के कर्मानघाट इलाके में कल दो गुटों के बीच झड़प के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया है. माहौल को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात की गई है.
![हैदराबाद में गाय को ले जा रहे वाहन को रोकने पर झड़प, आपस में भिड़े दो गुट, इलाके में तनाव Clashes between two groups in Hyderabad Karmanghat area Hindu organizations allege attack on people of particular religion ann हैदराबाद में गाय को ले जा रहे वाहन को रोकने पर झड़प, आपस में भिड़े दो गुट, इलाके में तनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/1eaa60106195b276702a145dca81af52_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हैदराबाद के कर्मानघाट इलाके में कल दो गुटों के बीच झड़प के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया है. हैदराबाद के हिंदू संगठन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, बीते दिन गायों को ले जाया जा रहा था कि कुछ विशेष धर्म के लोगों ने एक वाहन को रोकने की कोशिश की और उन पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि, हमला करने वाले लोगों के पास चाकू भी था.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को कराया शांत
हिंदू संगठनों के मुताबिक, ये लोग जैसे तैसे भागकर मंदिर में छिप गए और कुछ देर बाद जानकारी मिलने पर भारी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और और काफी हंगामा किया. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया. वहीं, दोनों गुटों के बीच इस वक्त तनाव जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
जानकारी के मुताबिक, गौ रक्षकों के शिकायत पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने उनपर 307, 295A, 153A, 427, 147, 148R/w के तहत मामला दर्ज किया है. हैदराबाद का कर्माणघाट इलाके में तनाव कम करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है.
यह भी पढ़ें.
यूपी चुनाव में राम मंदिर के मुद्दे को लेकर उमा भारती ने दिया जवाब, जानें क्या कहा
कर्नाटक में मुख्यमंत्री समेत विधायकों और मंत्रियों की बढ़ेगी सैलरी, सदन में विधेयक हुए पारित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)