Clashes Between Congress Leaders: चेन्नई में कांग्रेस पार्टी मुख्यालय (Congress Party Headquarters) में दो समूहों के बीच मंगलवार (15 नवंबर) की रात जमकर हंगामा हुआ. यह हंगामा इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई पर उतर आई. यह हंगामा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी का झंडा फहराने पर हो रही चर्चा के दौरान हुआ. यह झड़प टीएनसीसी कोषाध्यक्ष और नंगुनेरी विधायक रूबी आर मनोहरन के समर्थकों के बीच हुई. 


तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केएस अलागिरी के सामने ही दोनों गुट आपस में झगड़ पड़े और मारपीट करने लगे. हंगामे के चलते पुलिस को हस्तक्षेप कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा. झड़प में कम से कम चार पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. हालांकि, पार्टी ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.


क्यों हुआ बवाल 


यह विरोध टीएनसीसी अध्यक्ष के. एस. अलागिरी की तरफ से एआईसीसी सचिवों, पूर्व टीएनसीसी अध्यक्षों, कार्यकारी अध्यक्षों, पूर्व विधायकों और सांसदों और मौजूदा विधायकों और सांसदों के साथ संसद चुनावों पर चर्चा करने और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के झंडे के खंभे लगाने के लिए निर्धारित बैठक के दौरान हुआ.


मंत्रियों में मनमुटाव 


इससे पहले हाल ही में कांग्रेस के दो प्रखंड अध्यक्षों कलक्कड़ और नंगुनेरी के चुनाव परिणामों की घोषणा से नाराज मनोहरन के समर्थक बसों में सवार होकर पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे. तमिलनाडु से गुजरी राहुल गांधी की यात्रा के बाद अब यहां कई मंत्रियों में मनमुटाव की खबरें सामने आने लगी हैं. 


भारत जोड़ो यात्रा 


कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के राज्य से गुजरते ही कांग्रेस नेताओं के बीच झगड़े की खबरें सामने आने लगी हैं, जबकि कांग्रेस की इस यात्रा का मकसद कांग्रेस को मजबूती देना है. कांग्रेस की यह यात्रा 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी, जो अगले साल कश्मीर में जाकर खत्म होगी. इस दौरान कांग्रेस लगातार बीजेपी को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर घेरती नजर आ रही है. अलग-अलग राज्यों से कांग्रेस के तमाम नेता इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं.  


ये भी पढ़ें: Gujarat Election 2022 : गुजरात के सियासी घमासान के बीच घाटलोडिया सीट से सीएम भूपेंद्र पटेल ने भरा पर्चा, नामांकन के दौरान अमित शाह भी रहे मौजूद