गुरुग्राम के बाद अब लुधियाना: रायन स्कूल के छात्र ने दो टीचरों पर लगाया मारपीट का आरोप
बच्चों की हाथापाई में दूसरे बच्चे के दांत टूट गया. पहले दिन तो स्कूल वालों ने बच्चे की मां को बुलाकर शिकायत की और जब दूसरे दिन बच्चा स्कूल पहुंचा तो दो शिक्षकों ने उससे इस घटना का बदला ले लिया.
![गुरुग्राम के बाद अब लुधियाना: रायन स्कूल के छात्र ने दो टीचरों पर लगाया मारपीट का आरोप Class 4 Student Of Ryan School In Ludhiana Allegedly Beaten Up By Teachers गुरुग्राम के बाद अब लुधियाना: रायन स्कूल के छात्र ने दो टीचरों पर लगाया मारपीट का आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/29062631/ludhiyana-.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मासूम प्रदुम्न की मौत की जांच अभी चल ही रही है कि इस बीच लुधियाना के रायन इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. 10 साल के बच्चे की पिटाई की वजह महज इतनी है कि उसका अपनी ही क्लास के किसी बच्चे से झगड़ा हो गया था.
बच्चों की हाथापाई में दूसरे बच्चे के दांत टूट गया. पहले दिन तो स्कूल वालों ने बच्चे की मां को बुलाकर शिकायत की और जब दूसरे दिन बच्चा स्कूल पहुंचा तो दो शिक्षकों ने उससे इस घटना का बदला ले लिया.
बच्चे के पिता ने जब स्कूल वालों से इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने माफी के बजाय उन्हें धमकी दे डाली. इस शर्मनाक वाकये पर कार्रवाई की बजाय स्कूल की प्रिसिंपल घर पर ही झूठ बोलने का आरोप लगा रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)