Cleanest Rivers In World: ये है दुनिया की सबसे साफ नदियों में से एक, क्या इसके बारे में जानते हैं आप?
Cleanest Rivers In World: ट्वीट के अनुसार ये तस्वीर में मेघालय की उमंगोट नदी की है. मंत्रालय ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए नदियों को साफ रखने के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया.
Cleanest Rivers In World: जल शक्ति मंत्रालय (Ministry of Jal Shakti ) ने मेघालय में एक नदी पर तैरती नाव की एक तस्वीर साझा की है जो इस समय ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक तरफ जहां भारत में प्रदूषित नदियों की अक्सर चर्चा होती है. सोशल मीडिया पर यमुना नदीं और गंगा में प्रदूषण के विकराल रूप की तस्वीरे साझा की जाती है ऐसे में हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा साझा की गई ये तस्वीर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस तस्वीर में नदी का पानी इतना साफ और पारदर्शी है कि पानी के अंदर की हरियाली और शिलाखंड साफ दिखाई दे रहे हैं. मेघालय की ये नदी इतना साफ है कि तस्वीर में साझा किया गया नाव पानी के ऊपर तैरने के बजाय हवा के बीच में उड़ती हुई प्रतीत हो रही है.
ट्वीट के अनुसार ये तस्वीर मेघालय की उमंगोट नदी की है. मंत्रालय ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए नदियों को साफ रखने के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये तस्वीर मेघालय की उमंगोट नदी की है. मंत्रालय ने लिखा है "दुनिया की सबसे साफ नदी में से एक. ये भारत में है. ये मेघालय राज्य में शिलांग से 100 किलोमीटर दूर उमंगोट नदी है. यहां का पानी इतना साफ और पारदर्शी है कि ऐसा लगता है जैसे नाव हवा में हो. काश हमारी सभी नदियां ऐसे ही साफ हों. मेघालय के लोगों को सलाम.
View this post on Instagram
तस्वीर हो रहा है तेजी से वायरल
वहीं यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां कुछ लोग इसे देखकर दंग रह गए, वहीं कई लोगों ने कहा कि अब जब बड़ी संख्या में लोगों को उमंगोट नदी के बारे में पता चल गया है, तो वे इसे भी प्रदूषित करने के लिए दौड़ पड़ेंगे.
Unbelievable sir. 👏👏👏👏
— Dr. Uday Roman (@DrUdayRoman) November 16, 2021
कुछ यूजर ने तो इस तस्वीर को फोटोशॉप बताते हुए कहा कि ऐसा इसे फोटो से बनाया गया है, कोई नदी इतना साफ कैसे हो सकती है. एक यूजर ने लिखा "मुझे लगता है कि ये फोटोशॉप्ड है. मुझे खुशी होगी अगर मैं गलत साबित होऊं."
I think this is a photo shopped image. Would be glad to be proven wrong though.
— BharatBala (@BharatBala5) November 16, 2021
ये भी पढ़ें: