आज से दिल्ली में हड़ताल पर सफाई कर्मचारी, नियमित करने और समय पर वेतन देने की है मांग
दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का एलान किया है. आज सुबह 10 बजे निगम मुख्यालय सिविक सेंटर पर विरोध प्रदर्शन होगा.
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का एलान किया है. आज सुबह 10 बजे निगम मुख्यालय सिविक सेंटर पर विरोध प्रदर्शन होगा. म्युनिसिपल कामगार कांग्रेस एसोशिएशन ने इस बात का दावा किया है कि आज तीन से चार हजार कर्मचारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे.
इस हड़ताल में तीनों निगम के कर्मचारी शामिल होंगे. इन कर्मचारियों की मांग है कि 1998 से अब तक के सभी सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए. सभी कर्मंचारियों को मेडिकल कैशलेस कार्ड दिए जाएं. पहले की तरह तीनों निगमों को एक किया जाए और हर महीने सात तारीख से पहले तनख्वाह दी जाए.
बता दें कि दिल्ली में सफाई कर्मचारियों की हालत बेहद खराब है. समय पर तनख्वाह न मिलने से लेकर सीवर साफ करते समय सुरक्षा संबंधी उनकी कई समस्याएं हैं. पिछले ही साल सीवर साफ करते समय सुरक्षा उपकरण नहीं होने की वजह से कई सफाई कर्मियों की मौत हो गई थी.