एक्सप्लोरर
Advertisement
Climate Change: भारत में भी जलवायु परिवर्तन का दिख रहा असर, कहीं बाढ़-बारिश से तबाही तो कहीं पड़ा सूखा
Climate Change In India: जलवायु परिवर्तन का असर भारत में भी दिख रहा है, जिससे मौसम विज्ञानी चिंतित हैं. कहीं बाढ़ और बारिश है तो कहीं सूखा पड़ा है. वैसे इस साल सामान्य से 9फीसदी ज्यादा बारिश हुई है.
Climate Change: भारत में भी जलवायु परिवर्तन का असर अब साफ दिखाई दे रहा है. इस बार मॉनसून (Monsoon)के सीजन में देश के कई हिस्सों में जहां मूसलाधार बारिश और बाढ़ (Heavy Rain And Flood) से लोगों का जीना मुहाल रहा तो वहीं देश के कुछ इलाके ऐसी भी है जहां सूखा (Draught) पड़ा रहा, यहां बारिश बहुत कम हुई. मानसून की शुरुआत में ही भारतीय मौसम विभाग (Weather Deaprtment) और मौसम वैज्ञानिक (Weather Expert)मानसून को लेकर कई तरह की भविष्यवाणी करते हैं लेकिन इस बार मौसम ने कई बार अपनी गतिविधि बदली और सारी भविष्यवाणी फेल होती हुई दिखाई दीं.
इस साल औसत से ज्यादा दर्ज हुई बारिश
इस बार मानसून सीजन में देश भर में सामान्य से 9% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है लेकिन वो कुछ ही इलाकों में हुई देश कई हिस्से ऐसे भी रहे जहां सूखा पड़ा रहा. यहां मॉनसून की गतिविधियां बिल्कुल ना के बराबर दिखीं या बहुत कम दिखाई दीं. इसमें उत्तर प्रदेश के कई इलाके हैं, खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके शामिल हैं. इस के अलावा बिहार , झारखंड, पश्चिम बंगाल और नागालैंड, मणिपुर जैसे कई राज्य हैं जहां कुछ इलाकों में बारिश हुई तो कई इलाके सूखे की चपेट में हैं. यहां फसलें सूखने की कगार पर है.
देश भर में 16 अगस्त तक सामान्य रूप से 588 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन अब तक 645.4 मिमी बारिश हुई है. मध्य भारत में 24% दक्षिण भारत में 30% ज्यादा बारिश हुई है जबकि पूर्वोत्तर पूर्वी राज्यों में 17 % कम बारिश हुई है. गंगा पट्टी वाले इलाकों में सामान्य से 45% तक कम बारिश हुई है गंगा पट्टी वाले इलाकों में अगर उत्तराखंड राज्य को देखा जाए तो वहां सामान्य से 12% उत्तर प्रदेश में 45% बिहार में 40% झारखंड में 36% और पश्चिम बंगाल में 36% कम बारिश दर्ज की गई है.
कहीं बारिश-बाढ़ से हाल बेहाल कहीं पड़ रहा सूखा
वहीं, असम, ओडिशा, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, कोंकण और दक्षिणी राज्य के कई इलाके ऐसे हैं जहां बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई है. मौसम में बदलाव की वजह से इस बार दक्षिण इलाके जैसे राजस्थान, महाराष्ट्र..और मध्य भारत में मूसलाधार बारिश लगातार जारी है तो वहीं उत्तर भारत जैसे कि गंगा के मैदानी क्षेत्रों में जहां पहले ज्यादा बारिश होती थी वहां सूखे की स्थिति बनी हुई है.
अब साफ दिख रहा जलवायु परिवर्तन का असर
इस बार देश में ऐसी स्थिति क्यों पैदा हुई, इस बारे में भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि, '' बंगाल की खाड़ी में जो लो प्रेशर एरिया बन रहे हैं वह लगातार पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उड़ीसा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना को प्रभावित करते हुए यह दक्षिण में मध्य प्रदेश गुजरात और दक्षिणी राजस्थान की तरफ चले जा रहे हैं जिसकी वजह से उन राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. जब लो प्रेशर एरिया लगातार बनते हैं तब एक्सेस ऑफ मॉनसून ट्रफ उत्तर भारत में नहीं पहुंच पा रहा है. यही वजह है कि दिल्ली , हरियाणा, पंजाब में कुछ वक्त के लिए बारिश होती है और फिर धूप और गर्मी रहती है.
मौसम का बदलता मिजाज
अभी मॉनसून सीजन चल रहा है और मौसम एक्सपर्ट महेश पलावत बताते हैं कि 'सूखे क्षेत्रों में आगे बारिश होगी या नहीं इसको लेकर अभी कहना मुश्किल है. आने वाले सालों में क्लाइमेट चेंज के कारण मध्य भारत में ज्यादा बारिश हो सकती है. जो भी लो प्रेशर बन रहा है अब वह पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है. पहले लो प्रेशर बिहार , उत्तर प्रदेश , दिल्ली पंजाब हरियाणा की तरफ जाता था लेकिन अब यह पश्चिम दिशा में बढ़ जा रहा है तो इस वजह से गंगा के मैदानी क्षेत्रों के लिए बहुत ज्यादा बारिश की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
कहीं सैलाब से जा रही जान, कहीं सूखा से फसलों को नुकसान
एनवायरमेंटलिस्ट मनु सिंह बताते हैं कि जलवायु परिवर्तन का प्रभाव अब भारत में भी मानसून सीजन में साफ तौर से देखा गया है. कहीं-कहीं बादल फट रहे हैं ओले गिर रहे हैं जिससे जान-माल दोनों का नुकसान हो रहा है और कई जगह बारिश-बाढ़ से लोगों की जानें जा रही हैं. तो कहीं सूखा पड़ने से अकाल जैसी स्थिति बन रही है. इन सब की वजह जलवायु परिवर्तन है और ये आगे और बदलता रहेगा. जलवायु परिवर्तन का असर केवल भारत में नहीं हो रहा है, विदेशों में भी दिख रहा है. ब्रिटेन-फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया में भीजलवायु परिवर्तन की वजह से अब जान-माल का नुकसान लगातार हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement