नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है. वहीं दूसरी तरफ़ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के नज़दीकी आनंद सिंह डांगी ने टिकटों की घोषणा से पहले ही नामांकन दाख़िल कर दिया. आनंद सिंह डांगी महम से विधायक हैं और भूपेंद्र हुड्डा के काफ़ी नज़दीकी माने जाते हैं.
सूत्रों के मुताबिक़ भूपेंद्र हुड्डा ने अपने नज़दीकी सभी नेताओं को ये कह दिया कि टिकट की चिंता ना करें, अपने क्षेत्र में जाकर नामांकन दाख़िल करें और जल्द से जल्द प्रचार शुरू हो. इसके साथ ही कांग्रेस उम्मीदवारों को यह भी लगता है कि इस बार इलेक्शन कमीशन ने चुनाव लड़ने के लिए कम समय दिया है.
हरियाणा चुनाव: पांच साल में दो गुनी हुई सीएम खट्टर की संपत्ति, कुल 1 करोड़ 27 लाख 985 के हैं मालिक
नामांकन दाख़िल करने के बाद आनंद सिंह डांगी ने कहा, ''मेरी टिकट पक्की है और मेरी टिकट कोई नहीं काट सकता. अगर किसी और को टिकट चाहिए तो मुझे बताएं मैं उसको भी टिकट दिलवा सकता हूं.''
हरियाणा कांग्रेस की राज्य इकाई में हाल ही में बदलाव किया गया. अशोक तंवर को प्रदेश अध्यक्ष से हटाकर कुमारी को हरियाणा काग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था और किरण चौधरी की जगह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा को विधायक दल का नेता बनाया गया था.
यह वीडियो भी देखें