दिल्ली के गांधी नगर इलाके में कपड़े की दुकान में आग लगी, दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंची
आग की सूचना पाकड़ दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंची है. आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया है.
नई दिल्ली: दिल्ली के गांधी नगर इलाके में कपड़े की दुकान में आग लग गई. आग की सूचना पाकड़ दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंची है. आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक तीन मंजिला इमारत में स्थित एक दुकान में यह आग लगी है. मौके पर दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.
#WATCH: Fire has broken out at a shop in a three-storeyed building in Delhi's Gandhi Nagar area. Over 20 fire tenders at the spot. Firefighting operation underway. pic.twitter.com/GSNdtYwJUH
— ANI (@ANI) November 12, 2020
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आग ने काफी भयंकर रूप ले लिया है.
क्या कहना है दमकल विभाग का? विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आग लगने की सूचना रात पौने नौ बजे मिली.
फायर ब्रिग्रेड के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि 26 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है.
यह भी पढ़ें: COVID 19: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 7,053 लोग हुए संक्रमित, पहली बार 104 लोगों की एक दिन में हुई मौत