नई दिल्ली: दिल्ली के गांधी नगर इलाके में कपड़े की दुकान में आग लग गई. आग की सूचना पाकड़ दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंची है. आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया है.


जानकारी के मुताबिक तीन मंजिला इमारत  में स्थित एक दुकान में यह आग लगी है. मौके पर दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.





इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आग ने काफी भयंकर रूप ले लिया है.


क्या कहना है दमकल विभाग का?
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आग लगने की सूचना रात पौने नौ बजे मिली.


फायर ब्रिग्रेड के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि 26 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है.


यह भी पढ़ें:

COVID 19: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 7,053 लोग हुए संक्रमित, पहली बार 104 लोगों की एक दिन में हुई मौत