Fact Check: क्या दिल्ली में फटा बादल और मच गया कोहराम? जानिए वायरल वीडियो का सच
Delhi Cloudburst Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में बादल फटा है. वीडियो में लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं.
Delhi Cloudburst Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर यूजर्स को फेक न्यूज से रूबरू होना पड़ता है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में बादल फटा है. इस वीडियो मे चारों ओर सिर्फ बादल ही बादल दिखाई दे रहा है और लोग इधर-उधर भाग रहे हैं.
दिल्ली में बादल फटने का किया जा रहा दावा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि देश की राजधानी में बादल फटा है. यूजर ने वीडियो का कैप्शन लिखा, "दिल्ली में बादल फटने से अफरा-तफरी." फेसबुक पर इरशाद इरशाद नाम के यूजर ने और Bashith Prasad ने उसी दावे के साथ पोस्ट शेयर किया. इंडिया टीवी ने वायरल हो रहे दावों का फैक्ट चेक किया, जिसमें सभी दावे फर्जी साबित हुए.
वायरल वीडियो की सच्चाई
गूगल सर्च पर दिल्ली में बादल फटने की घटना को लेकर सर्च करने पर किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई. इसके बाद वीडियो का स्क्रीनग्रैब करके गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि यह वीडियो पुराना है. दरअसल venezuelaenlamira नाम के इंस्टा यूजर ने 30 जुलाई को ये वीडियो शेयर किया था. यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "मादुरो की धोखाधड़ी के खिलाफ प्योर्टो ला क्रूज, एंजोएटेगुई राज्य में विरोध प्रदर्शन."
इंस्टाग्राम पर जुलाई महीने में पोस्ट किया गया यह वीडियो और दिल्ली में बादल फटने का वायरल वीडियो दोनों एक है. फैक्ट चेक में यह बात सामने आई है कि यह वीडियो वेनेजुएला में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन का है. इससे यह साफ हो गया है कि दिल्ली में कोई बादल नहीं गिरा था. सोशल मीडिया यूजर्स को यह सलाह दी जाती है कि वे इस तरह की अफवाहों से बचकर रहें.
ये भी पढ़ें : 'हिन्दू-हिन्दू करते हो', शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने PM मोदी पर ऐसा क्या बोल दिया, मच गया बवाल