Weekly Weather Update: दिल्ली-पंजाब-राजस्थान में बरसेंगे बादल, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले पांच दिन के मौसम का हाल
Weekly Weather Update: देश के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश से हाल बेहाल बना हुआ है. पहाड़ी इलाकों में अगले 5 दिन स्थिति इस प्रकार बनी रह सकती है.
Weekly Weather Update: देश के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश (Rain) के चलते नदी-नाले उफान पर बने हुए हैं. कई हिस्सों बाढ़ (Flood) की स्थिति बनी हुई है. पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड (Landslide) की कई घटनाएं सामने आयी हैं. वहीं, हिमाचल (Hmachal) और उत्तराखंड (Uttrakhand) में जाल माल का नुकसान भी होते दिखा है. इसके अलावा उत्तर भारत (North India) के राज्यों में पर्याप्त बारिश नहीं हुई है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में अगले कुछ दिन बादल तो छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना कम बनी हुई है.
आइये देखते हैं दिल्ली समेत उत्तर भारत में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम...
दिल्ली
सबसे पहले दिल्ली की बात करें तो राजधानी में अगले पांच दिन या हफ्ते भर बादल छाए रहेंगे. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री तक देखा जाएगा तो वहीं न्यूनतम तापमानन 27-28 पर बना रहेगा. 25 अगस्त को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है.
पंजाब
इसके अलावा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, के मौसम पर नजर डालें तो यहां पंजाब में इस हफ्ते 25 अगस्त, 26 अगस्त को बारिश की संभावना है. वहीं, आज से हफ्तेभर में अधिकतर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री तक रह सकता है तो वहीं न्यूनतम 26-27 डिग्री तक जा सकता है.
राजस्थान
राजस्थान में मौसम खुशनुमा देखने को मिल सकता है. आज से 25 अगस्त तक कही हल्की बारिश तो कहीं भारी बारिश होते दिखेगी. वहीं, 26 अगस्त से बारिश के दौर रुकेगा. हालांकि, इस दौरान बादल छाए रहेंगे. तापमान पर नजर डालें तो अधिकतम तापमान 28-31 डिग्री तक जा सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 23-24 तक रह सकता है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में 24 अगस्त से बारिश का दौर शुरू होते देखा जा सकता है. 24 से 28 अगस्त तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश का अनुमान है तो वहीं आज और कल बादल छाए रहेंगे. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 31-34 डिग्री तक जा सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 25-26 तक रह सकता है.
उत्तराखंंड
मैदानी इलाकों की बात करें तो यहां अधिकतर हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. उत्तराखंड में आज से अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट भी जारी कर दिया है. शुक्रवार रात को भारी बारिश ने देहरादून और टिहरी जिले में कहर बरपाया. घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी मलबे में दबे 13 लोगों का अभी कोई पता नहीं लग पाया है.
जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर में भी बारिश से जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है. भारी बारिश की चलते वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई थी. राजोरी और पुंछ जिलों में तेज बारिश से नदी नाले उफान पर रहे. मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार प्रदेश में 23 और 24 अगस्त को भारी बारिश के आसार हैं.
हिमाचल
हिमाचल आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता के मुताबिक लगातार हुई भारी बारिश के चलते भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं में मंडी, कांगड़ा और चंबा जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. वहीं, आज से अगले पांच दिन मौसम इसी प्रकार बना रहेगा. तेज बारिश अधिकतर हिस्सों में देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने चेतावनी जाहिर करते हुए अलर्ट जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें.
Goa Bar Row: गोवा बार केस को लेकर कल होगी सुनवाई, स्मृति ईरानी की बेटी पर कांग्रेस ने लगाया था आरोप