सड़क पर जुराब बेचने वाले लड़के की मदद के लिए आगे आए CM अमरिंदर सिंह, पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार
वीडियो सोशल मीडिया कुछ समय पहले वंश सिंह का एक पर वायरल हुआ था जिसमें वह लुधियाना की सड़क पर जुराब बेच रहा है. एक कार चालक वंश का जुराब के 50 रुपये ज्यादा देने की पेशकश करता है लेकिन वह ज्यादा पैसे लेने से इनकार कर देता है. यह वीडियो पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए वंश और उसके परिवार के साथ बातचीत की. सीएम ने वंश को फ्री पढ़ाने और परिवार की आर्थिक मदद देने का एलान किया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जुराब बेचने वाले एक 10 साल के बच्चे वंश सिंह के परिवार की मदद करने और बच्चे को फ्री पढ़ाने का एलान किया है. कुछ समय पहले वंश सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह परिवार की आर्थिक मदद के लिए लुधियाना की सड़क पर जुराब बेच रहा है. वीडियो में एक कार चालक वंश का जुराब के 50 रुपये ज्यादा देने की पेशकश करता है लेकिन वंश ज्यादा पैसे लेने से इनकार कर देता है.
वंश का यह वायरल वीडियो सीएम अमरिंदर सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए वंश और उसके परिवार के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि वंश के स्वाभिमान ने उनको प्रभावित किया है.
परिवार को दो लाख की सहायता दी जाएगी
वंश स्कूल छोड़ चुका है. सीएम सिंह ने लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर को वंश को फिर से स्कूल भेजने का आदेश दिया और कहा कि उसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा सरकार वहन करेगी. अब वंश भी दूसरे बच्चों के साथ स्कूल जाकर पढ़ाई कर सकेगा. इसके साथ ही सीएम ने वंश के परिवार को भी दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है.
वंश के पिता भी बेचते हैं जुराब
वंश के पिता परमजीत भी जुराब बेचते हैं और वंश परिवार की मदद के लिए स्कूल छोड़कर उनके साथ इस काम में लग गया था. वंश की तीन बहनें और एक बड़ा भाई है. वायरल वीडियो में वंश की ईमानदारी और स्वाभिमान को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उसकी खूब तारीफ की. वहीं, सीएम अमरिंदर सिंह के फैसले की भी लोगों ने सोशल मीडिया पर सराहना की है.
यह भी पढ़ें
Covid-19 Cases in India: 24 घंटे में पहली बार 4 हजार से ज्यादा मौत, लगातार तीसरे दिन चार लाख नए केस
देश में उठाए जाएं कड़े कदम तो कोरोना की तीसरी लहर से निपटा जा सकता है- सरकार