Arvind kejriwal In Delhi Assembly Session: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को सदन को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि इस देश में एक ही शिक्षा मंत्री हैं. अमेरिका वालों से पूछो तो भी कहते हैं कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) है. दुनिया के किसी भी कोने में देश के खिलाफ कोई खबर छपती है, तो बहुत ही पीड़ा होती है. पूरी दुनिया में देश का नाम रौशन करते हैं. दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र एक दिन के लिए बढ़ाया गया, आप सरकार सोमवार को कॉन्फिडेंस मोशन लाएगी.


सीएम केजरीवाल ने कहा कि 75 साल के अंदर देश को घोट के रख दिया गया. इन लोगों ने मिलकर एक षड़यंत्र रचा कि दिल्ली की सरकार गिराई जाए, सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें एकत्र हो गईं. इसका परिणाम मनीष सिसोदिया पर झूठा आरोप लगाया गया. मनीष सिसोदिया के घर में 4-5 कमरों में 14 घंटे तक रेड़ की. गद्दे और तकिए फाड़ कर शाम को निकले और चवन्नी भी नहीं मिली. रेड को 7 से 8 दिन हो गए, फिर कोई परिणाम नहीं आया. ये पूरी तरीके से फर्जी रेड़ थी. 


'सच ये है कि कोई घोटाला नहीं हुआ'


सीएम ने कहा कि घोटाला क्या है? अगर आप 8 बीजेपी विधायकों को अलग-अलग कमरे में बैठा दें और पूछे- बताओ घोटाला क्या है? 5 को तो कुछ पता ही नहीं होता और 3 अलग-अलग घोटाला बताते. क्योंकि झूठ अलग-अलग होता है और सच एक होता है और सच ये है कि कोई घोटाला नहीं हुआ. 


'बीजेपी की तरफ से सीएम बनने का ऑफर दिया गया'


उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को दूसरे दिन फोन आया, बीजेपी की तरफ से सीएम बनने का ऑफर दिया गया. मैंने पिछले जन्म में कोई कर्म किए होंगे, इसलिए इनके जैसे डिप्टी सीएम बनें. जिन्होंने सीएम का पद ठुकराया. दिल्ली में ऑपरेशन लोटस नाम से चल रहा है. खरीद फरोख्त के लिए 800 करोड़ रुपये दिल्ली में रखे हैं. गुजरात और अन्य राज्यों में इनका गढ़ ढह रहा है. हम ऐलान कर दें कि गुजरात का चुनाव नहीं लड़ेंगे, तो सारी जांचें बंद हो जाएंगी. 


'शहर में एक सीरियल किलर आया है'


सीएम ने कहा कि हर राज्य की सरकारें गिराने में लगे हुए हैं, शहर में एक सीरियल किलर आया है, जो एक के बाद एक मर्ड़र किये जा रहा है. 277 विधायक ये लोग आज तक खरीद चुके हैं. उसके लिए साढे पांच हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इन्होंने अब तक देश में कई सरकारों को गिराया है- गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, असम, एमपी, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय. शहर में एक सीरियल किलर है जो एक के बाद एक हत्याएं कर रहा है. लोग एक सरकार चुनते हैं, वे उसे गिरा देते हैं. 


'मैं कॉन्फिडेंस मोशन लाना चाहता हूं'


अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि इस सदन में मैं कॉन्फिडेंस मोशन लाना चाहता हूं कि यह एक एक आदमी हीरा है, एक नहीं टूटा. बीजेपी (BJP) का ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) दिल्ली में आकर ऑपरेशन कीचड़ बन गया. लोग फोन कर रहे हैं कि कितने विधायक टूट ग‌ए, मैं कहता हूं कि एक भी नहीं टूटने वाला, दिल्ली (Delhi) की जनता को भरोसा दिलाने के लिए सोमवार को कॉन्फिडेंस मोशन लाना चाहता हूं. 


ये भी पढ़ें- 


Delhi Air Pollution: दिल्ली सरकार ने स्मॉग से लड़ने के लिए बनाया 15 प्वाइंट का प्लान, 1 अक्टूबर से लागू होगा GRAP


दिल्ली में क्लास रूम बनाने से जुड़े मामले में LG ने मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट, CM केजरीवाल ने दी ये प्रतिक्रिया