विधानसभा में सीएम केजरीवाल का फिल्मी अंदाज, कहा- आपके पास ED-CBI-Income Tax है, दिल्लीवालों के पास उनका ये बेटा है...
दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को सीएम केजरीवाल ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में भाजपा से कहा-आपके पास ईडी-इनकम टैक्स, सीबीआई है तो दिल्लीवालों के पास उनका बेटा केजरीवाल है.
Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा नगर निगम चुनाव को लेकर हो रही देरी के खिलाफ लाए गए निंदा प्रस्ताव पर बोलते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिल्कुल ही फिल्मी अंदाज में अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार के डायलॉग की कॉपी करते हुए बीजेपी पर जमकर बरसे. केजरीवाल ने कहा आपके पास अगर ED,CBI और इनकम टैक्स जैसी एजेंसी है तो क्या, दिल्ली वालों के पास भी उनका बेटा केजरीवाल है.
नगर निगम चुनाव में हुई देरी पर बीजेपी को घेरा
दिल्ली विधानसभा में आज नगर निगम में चुनाव में हो रही देरी के लिये आम आदमी पार्टी के विधायकों ने बीजेपी को घेरा और नगर निगम चुनाव में हो रही देरी के लिये बीजेपी शासित केन्द्र सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया. आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी चुनाव में हार के डर से नगर निगम में चुनाव करवाने से बच रही है. इसी मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी विधानसभा में बीजपी को इसके लिये जमकर कोसा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये फंड का रोना रोते रहते हैं. हमने सारे फंड दे दिए, लेकिन अब तो एमसीडी केंद्र सरकार के अधीन आ गई है, अब उनसे फंड क्यों नहीं लेते. अभी भी ये कर्मचारियों को तनख्वाह नही दे रहे हैं.
फिल्मी डायलॉग से कसा तंज
केजरीवाल ने इस दौरान अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार के एक डॉयलॉग का ज़िक्र करते हुये कहा कि अमिताभ बच्चन की एक फ़िल्म आई थी-दीवार जिसमें अमिताभ बच्चन कहते हैं, मेरे पास धन है दौलत है, बंगला है गाड़ी है, तुम्हारे पास क्या है. तो इसपर शशि कपूर कहते हैं- मेरे पास मां है. इसी तरह आज बीजेपी वाले धमकी देते हैं कि हमारे पास ईडी है, इनकम टैक्स है और सीबीआई है. तो दिल्ली की जनता कहती है कि हमारे पास हमारा बेटा केजरीवाल है.
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुये कहा कि अब तो लगता है दिल्ली में कभी चुनाव ही नहीं होंगे, विधानसभा खत्म कर दिल्ली को पूरी तरह केन्द्र शासित राज्य बनाने की तैयारी चल रही है. ये गुंडागर्दी ही तो है. केजरीवाल से नफरत करते-करते ये लोग पूरे देश से नफरत करने लगे है.
सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया अब सिसोदिया को दे रहे धमकी
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि आप भी कल नहीं रहोगे, मैं भी नहीं रहूंगा, लेकिन आपके बच्चे गाली देंगे कि मेरे बाप ने सदन में खड़े होकर कहा था कि देश से जनतंत्र खत्म कर देना चाहिए. सबसे कट्टर ईमानदार आदमी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया गया, जब उनके खिलाफ भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पा रहे हैं ये लोग तोअब धमकी दे रहे हैं कि अगस्त के अंत तक मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लेंगे, क्या ये शक्ल से चोर नजर आते है, दिल्ली के 18 लाख बच्चों का भविष्य बनाया है मनीष सिसोदिया ने. दुनियाभर में दिल्ली अकेली जगह है,ऐसा आदमी जिसने 18 लाख बच्चों का भविष्य बनाया है, उसे गिरफ्तार करोगे, कर लो, पहले भी 22 विधायकों को गिरफ्तार कर चुके हैं. अब कार्यकर्ताओं को भी परेशान कर रहे हैं. ईडी ने 10-10 घण्टे तक हमारे एक कार्यकर्ता को बैठाकर समन किया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि अपने घर वालों को कह दो और तैयार हो जाओ जेल जाने के लिए. मैं खुद 15 दिन जेल में रह चुका हूं कोई दिक्कत नहीं होती.
वहीं अंत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं इस प्रस्ताव का समर्थन करता हूं कि नगर निगम का चुनाव होना चाहिए, लेकिन ये होने नहीं देंगे, हमें कोर्ट जाना पड़ेगा तो हम जाएंगे. अरविंद केजरीवाल के इस भाषण के बाद नगर निगम चुनाव में की जा रही देरी को लेकर रखा गया सदन में निंदा प्रस्ताव पास कर दिया गया.