दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली गृह मंत्री कैलाश गहलोत को सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स और होमगार्ड को लेकर निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स की होम गार्ड के तौर पर नियुक्ति की जाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को होम गार्ड के तौर पर नियुक्त करने का प्लान बनाया जाए और उन्हें बस मार्शल के तौर पर काम करने दिया जाए.


इस प्लान के जरिए दिल्ली सरकार ने तर्क दिया है कि इन लोगों को नौकरी का जो अनुभव है उसका होमगार्ड और मार्शल के तौर पर फायदा मिलेगा. साथ ही वॉलिटियर्स की नौकरी भी रिजर्व रहेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, अगर सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को ही होमगार्ड के तौर पर नियुक्त करके बस मार्शल की ड्यूटी पर लगाया जाएगा तो एक तरफ सरकार को इन लोगों के अनुभव का फायदा मिलेगा और दूसरी तरफ इनकी नौकरी भी बनी रहेगी.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिया ये तर्क
दिल्ली के गृह मंत्री को लिखे नोट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस बात को लेकर कानूनी आपत्ति जाहिर की गई थी कि सिविल डिफेंस वॉलंटियर को बस मार्शल के तौर पर तैनात नहीं किया जा सकता क्योंकि यह कहा गया कि सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स से केवल आपदा के समय काम लिया जा सकता है नियमित नहीं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस कानूनी आपत्ति के चलते ही यह सुझाव दिया गया था कि बस मार्शल के तौर पर सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को नहीं बल्कि होमगार्ड को लगाया जाए. 


उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भी भेजा सुझाव
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने नोट में बताया है कि उन्होंने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भी प्रस्ताव भेजा है. सुझाव में कहा गया है कि सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को तब तक न हटाया जाए जब तक पर्याप्त होमगार्ड की नियुक्ति बस मार्शल के तौर पर नहीं हो जाती.


यह भी पढ़ें:-
MCD News Delhi: मेयर ने एमसीडी की बैठक स्थगित की, BJP ने मेयर पर लगाए ये आरोप