नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बनियों पर दिए गए बयान से दिल्ली में एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है. 4 लाख बनियों का नाम वोटिंग लिस्ट से डिलीट करने का मुद्दा अब ट्विटर पर जंग की वजह बन गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी नेता विजय गोयल इस बात को लेकर आपस में भिड़ गए कि किस पार्टी ने बनियों को क्या दिया है?
दरअसल विवाद की शुरुआत अरविंद केजरीवाल के उस बयान से हुई जिसमें एक भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 4 लाख बनियों के नाम वोटिंग लिस्ट से कटवा दिए. इसी बयान पर आज केंद्र में मंत्री और राज्यसभा सांसद विजय गोयल सामने आ गए. विजय गोयल ने ट्वीट करके कहा कि केजरीवाल बनियों को बेवकूफ समझते हैं. बीजेपी से दो वैश्य नेता केंद्र में मंत्री हैं. अपने अलावा गोयल डॉक्टर हर्षवर्धन का ज़िक्र कर रहे थे.
विजय गोयल ने लिखा,'' दिल्ली के बनिए इस बात से नाराज़ हैं कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी बनियों को बेवक़ूफ़ समझती है. क्या वैश्य समाज इस बात पर विश्वास करेगा कि बीजेपी ढूंढ-ढूंढ कर उनका वोट काटेगी? जबकी सच तो यह है कि दिल्ली से दो वैश्य नेता केंद्र सरकार में मंत्री हैं ."
गोयल के इस ट्वीट को सीएम केजरीवाल ने पलटवार करते हुए लिखा "बीजेपी ने दिल्ली के कुल 8 लाख बनिए वोटरो में से 4 लाख के नाम क्यों कटवाए, जवाब दीजिए विजय गोयल. बीजेपी की नोटबंदी GST जैसी ग़लत नीतियों की वजह से व्यापारियों के धंधे चौपट हो गए. इसलिए बनिए इस बार बीजेपी को वोट नहीं दे रहे. तो क्या इसका मतलब आप उनके वोट कटवा दोगे? ऐसे जीतोगे?"
बता दें कि हाल ही में दिल्ली के विकासपुरी में एक भाषण के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर 15 लाख पूर्वांचलियों के, 4 लाख बनियों के और 8 लाख मुसलमानों के वोट कटवा दिए हैं.