Arvind Kejriwal Get Bail: राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के अगले दिन यानी शुक्रवार (21 जून 2024) को अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल से घर लाने की तैयारी है. अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज सबसे पहले अपने आवास से जलमंत्री आतिशी के साथ सुबह करीब 10:45 बजे राजघाट जाएंगीं. इस दौरान पार्टी के दूसरे नेता भी मौजूद रहेंगे.
इसके बाद सुनीता केजरीवाल पानी को लेकर अनशन कर रहीं मंत्री आतिशी के साथ अनशन स्थल पर जाएंगी. यहां कुछ समय रुकने के बाद सुनीता केजरीवाल अपने आवास पर लौटेंगीं और फिर वहां से बाकी सभी नेता तिहाड़ जेल जाएंगे. शाम करीब 4 बजे सुनीता केजरीवाल भी तिहाड़ जेल पहुंचेंगी.
राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी है जमानत
बता दें कि दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार (20 जून 2024) को अरविंद केजरीवाल को नियमित जमानत दी थी. केजरीवाल मनी ल़ॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद थे. हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें 21 दिन के लिए जमानत मिली थी. चुनाव होते ही केजरीवाल ने 2 जून को सरेंडर कर दिया था, लेकिन अब उन्हें 18 दिन बाद नियमित जमानत मिल गई है. उन्हें 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई है. तमाम पेपर वर्क कंप्लीट करने के बाद आज शाम केजरीवाल तिहाड़ जेल से अपने घर जाएंगे.
जमानत के बाद आप में खुशी
अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं के बीच काफी खुश का माहौल है. जमानत की खबर सुनते ही पार्टी के कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लिखा, "आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि सीएम केजरीवाल का बाहर आना देश को मजबूती देगा." आप सांसद संदीप पाठक ने कहा, "जाको राखे साइयां, मारि न सके कोय. बाल न बांका करि सके, जो जग बैरी होय. सत्यमेव जयते"
हरभजन सिंह ने कहा- संविधान की हुई जीत
अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से जमानत दिए जाने के बाद पंजाब के मंत्री और आप नेता हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा, "आज संविधान की जीत हुई है. चुनाव से ठीक पहले गिरफ्तार किया गया था और आज उनकी रिहाई से लोकतंत्र की जीत हुई है. लोगों का न्यायालय पर विश्वास मजबूत हुआ है."
ये भी पढ़ें
Delhi Monsoon: दिल्ली-एनसीआर में कब आएगा मानसून? मौसम विभाग ने अब बता दी फाइनल तारीख!