Arvind Kejriwal Surrenders: दिल्ली की एक अदालत ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर शनिवार (5 जून) तक अपना फैसला सुरक्षित रखा है. सीएम केजरीवाल ने मेडिकल आधार पर कोर्ट से सात दिनों की अंतरिम जमानत मांगी थी. ईडी ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत दी थी.


'मेडिकल जांच करवाने के बजाय घूम रहे केजरीवाल'


ईडी की ओर से पेश हुए एसजीआई तुषार मेहता ने कोर्ट में कहा कि अंतिरम जमानत का याचिका विचाराधीन नहीं है, क्योंकि निचली अदालत सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश में बदलाव नहीं कर सकती, जिसमें अरविंद केजरीवाल को दो जून को सरेंडर करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि मेडिकल जांच करवाने के बजाय अरविंद केजरीवाल पूरे देश में घूम रहे हैं.


केजरीवाल के वकील ने क्या कहा था?


अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील एन हरिहरन ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल को खराब स्वास्थ्य के कारण एप्लीकेशन देना जरूरी था और उनका चुनाव प्रचार करना भी जरूरी था क्योंकि उन्हें अंतरिम बेल इसी शर्त पर दी गई थी. उन्होंने कहा, "तनाव के कारण केजरीवाल की डायबिटीज बढ़ गई है. हम नियमित जमानत नहीं, बल्कि मेडिकल स्थिति के कारण अंतरिम जमानत मांग रहे हैं. वह साल 1994 से डायबिटीज ले पीड़ित हैं और रोजना इंसुलिन की खुराक लेते हैं."


 'हाईट के हिसाब से ठीक है केजरीवाल का वजन'


केजरीवाल के जमानत के विरोध करते हुए एसजीआई ने कहा, "क्या पूरे सिस्टम को इस तरह से मौज-मस्ती के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है? यह एक दिखावा है कि उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) अचानक वजन कम होने का अनुभव किया है. वैसे भी 5 फीट 5 इंच की हाईट वाले व्यक्ति के लिए 64 किलोग्राम वजन सामान्य है. केजरीवाल की स्थिति बहुत असामान्य नहीं है, क्योंकि भारत में लगभग 50 फीसदी लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं.


एएसजी राजू ने कहा, "जब वह तिहाड़ में दाखिल हुए थे, तब उनका वजन 64 किलोग्राम था. आज, वह कहते हैं कि उनका वजन 65 किलोग्राम है. उनका वजन 1 किलोग्राम बढ़ गया है." एसवी राजू ने दावा किया कि दिल्ली के सीएम जांच में देरी करके कोर्ट को धोखा देना चाहते थे. उन्होंने कहा कि यदि मेडिकल जांच की आवश्यकता होती है, तो जेल में सभी संसाधन मौजूद हैं और उन्हें एम्स भी ले जाया जा सकता है.


ये भी पढ़ें : PM Narendra Modi: चुनावी नतीजों से पहले ही एक्शन मोड में PM मोदी, चक्रवात रेमल पर की बैठक; अधिकारियों को दिया ये निर्देश