'मैं राहुल गांधी से समय मांगूंगा', बोले सीएम अरविंद केजरीवाल, शरद पवार ने दिया ये भरोसा
Delhi Ordinance: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. केजरीवाल गुरुवार को शरद पवार से मिलने पहुंचे.
Arvind Kejriwal Rahul Gandhi Meeting: दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश पर समर्थन के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. अब उन्होंने इस मुद्दे पर समर्थन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिलने की बात कही है. केजरीवाल गुरुवार (25 मई) को मुंबई में एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) से मिलने पहुंचे थे.
शरद पवार के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल, मैं इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिलने के लिए समय मांगूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि शरद पवार ने हमें आश्वासन दिया है कि जब ये (दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश को बदलने वाला) बिल राज्यसभा में आएगा तो इस बिल को वहां पास नहीं होने देंगे.
"सभी गैर-बीजेपी दलों से समर्थन मांगेंगे"
केजरीवाल ने कहा कि ये दिल्ली की लड़ाई नहीं है, ये पूरे संघीय संरचना की लड़ाई है. हम सभी गैर-बीजेपी दलों से समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली की मंत्री आतिशी और पार्टी के अन्य नेता भी एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर पहुंचे थे.
"एनसीपी केजरीवाल का समर्थन करेगी"
इस दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि देश में संकट है और यह दिल्ली तक सीमित मुद्दा नहीं है. एनसीपी और महाराष्ट्र की जनता केजरीवाल का समर्थन करेगी. हम अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने के लिए अन्य नेताओं से भी बात करेंगे. हमें सभी गैर-बीजेपी पार्टियों को एक साथ लाने पर ध्यान देना चाहिए. अब संसदीय लोकतंत्र के अस्तित्व के लिए लड़ने का समय है.
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (24 मई) को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की थी. उद्धव ठाकरे ने भी अरविंद केजरीवाल को सपोर्ट करने का आश्वासन दिया था.
ये भी पढ़ें-