Arvind Kejriwal: कश्मीरी पंडित की हत्या पर बोले केजरीवाल- 'पूरा देश चिंतित, आज भी कश्मीर में पंडित सुरक्षित क्यों नहीं?'
Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडित की हत्या पर बयान दिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से कश्मीरी पंडितों को वापस कश्मीर में बसाने की गुजारिश भी की.
Arvind Kejriwal On Kashmiri Pandit Murder: कश्मीरी पंडित की हत्या पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले कश्मीर में एक सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या कर दी गई. हमारी सेना ने 24 घंटों के अंदर 2 आतंकवादियों को ढूंढकर मार गिराया, पर आज पूरा देश इस बात से चिंतित है कि कश्मीर में आज भी कश्मीरी पंडित सुरक्षित क्यों नहीं है?
इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरी सरकार से गुजारिश है कि कश्मीरी पंडितों को वापस कश्मीर में बसाने के लिए जो भी सुरक्षा व्यवस्था करनी पड़े, जितना भी खर्च हो वो किया जाए. आतंकी समझ ले कि अगर उन्होंने कश्मीरी पंडितों की तरफ गलत इरादे से देखा भी तो उन्हें भारत बख्शेगा नहीं.
केजरीवाल बोले- ये राजनीति का समय नहीं
उन्होंने आगे कहा कि इस हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों ने गुस्सा जाहिर करने के लिए विरोध किया. लेकिन उन्हें रोक दिया गया, पीटा गया, उनको घरों में बंद कर दिया गया. ये राजनीति का समय नहीं है. वे सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं. अगर उन्हें सुरक्षा नहीं मिलेगी तो बाकी लोग अपने घरों को कैसे लौटेंगे? मैं केंद्र से उनकी रक्षा करने का अनुरोध करता हूं.
Few days back a Kashmiri pandit was killed in his office. It seems they had thought this through. The country is worried. Why are Kashmiri Pandits still not safe? A lot of them had been sent under a PM package. After this incident, all of them are scared: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/7Ljy7vaIay
— ANI (@ANI) May 16, 2022
क्या है मामला
दरअसल, बीते गुरुवार को जम्मू कश्मीर के बडगाम में चंदूरा तहसील कार्यालय में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट को गोली मार दी थी. भट्ट की तैनाती प्रवासियों के लिए शुरू विशेष रोजगार पैकेज के तहत की गई थी. अधिकारियों ने बताया कि राहुल बडगाम के शेखपुरा स्थित प्रवासी कॉलोनी में रहते थे. उन्होंने बताया कि गोली मारे जाने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद कश्मीर में कई जगह प्रदर्शन भी किए गए.
ये भी पढ़ें-