CM Arvind Kejriwal Writes To PM Modi: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रेल यात्रा में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को फिर से शुरू करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. पत्र के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना भी साधा है. उन्होंने लिखा, बुजुर्गों को कई सालों से रेल यात्रा में 50% तक की छूट मिल रही थी, करोड़ों बुजुर्गों को इसका लाभ मिल रहा था. इस छूट को समाप्त करना दुर्भाग्यपूर्ण है.


सीएम केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा, पिछले दिनों लोकसभा में सरकार ने बताया कि रेल यात्रा में बुजुर्गों को दी जा रही छूट को बंद करने से सालाना 1600 करोड़ रुपयों की बचत हो रही है. दिल्ली सरकार की मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने लिखा, दिल्ली सरकार 70,000 करोड़ के बजट में से बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा पर अगर 50 करोड़ खर्च कर देती है तो दिल्ली सरकार कोई गरीब नहीं हो जाती. 


केंद्र सरकार इतने करोड़ रुपये खर्च करेगी...


केजरीवाल ने तल्ख अंदाज में लिखा, आने वाले साल में केंद्र सरकार 45 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसमें बुजुर्गों की रेल यात्रा में छूट पर मात्र 1600 करोड़ खर्च होते हैं. इसके खर्च ना करने से केंद्र सरकार अमीर नहीं हो जाएगी और इसके खर्च करने से केंद्र सरकार गरीब नहीं हो जायेगी. उन्होंने लिखा, रेलवे किराए में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को खत्म किए काफी समय हो चुका है ऐसे में फिर से वरिष्ठ नागरिकों को छूट देने की मांग जोर पकड़ रही है.


कोरोना के चलते...


दरअसल, कोविड महामारी के दौरान खराब वित्तीय हालत को देखते हुए रेलवे ने तीन श्रेणियों को छोड़कर सभी के किराए में छूट बंद कर दी थी, इनमें वरिष्ठ नागरिक भी हैं. कोरोना महामारी से पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को 50 फीसदी की छूट मिलती थी. महामारी का खतरा कम होने और देश में अन्य सभी तरह की गतिविधियों के पूरी तरह सामान्य होने के बाद भी वरिष्ठ नागरिकों को ये राहत नहीं बहाल की गई.


यह भी पढ़ें.


Bihar Violence: बिहारशरीफ हिंसा पर गरमाई सियासत, CPI ML नेता बोले- BJP विधायक, VHP और बजरंग दल ने भड़काई हिंसा