CM Ashok Gehlot Health: अशोक गहलोत को मिली अस्पताल से छुट्टी, आराम करने की डॉक्टरों ने दी सलाह
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एंजियोप्लास्टी होने के बाद अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, "मैं सकुशल अपने आधिकारिक आवास पर पहुंच गया हूं."
![CM Ashok Gehlot Health: अशोक गहलोत को मिली अस्पताल से छुट्टी, आराम करने की डॉक्टरों ने दी सलाह CM Ashok Gehlot Health Ashok Gehlot discharged from hospital doctors advised to take rest CM Ashok Gehlot Health: अशोक गहलोत को मिली अस्पताल से छुट्टी, आराम करने की डॉक्टरों ने दी सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/69c6f9500fea5fa10a9de90e939f09e9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एंजियोप्लास्टी होने के दो दिन बाद रविवार को सवाई मान सिंह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है और वह अपने आवास पर चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे.
बता दें, गहलोत ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘मैं सकुशल अपने आधिकारिक आवास पर पहुंच गया हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सवाई मान सिंह अस्पताल के समस्त चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों, वॉर्ड बॉय, सफाईकर्मी सहित तमाम कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने बहुत अच्छे से मेरा ध्यान रखा.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मैंने देखा कि सवाई मान सिंह अस्पताल में सभी मरीजों की सेवा अच्छी तरह से करने का प्रयास किया जाता है, इसके लिए अस्पताल कर्मचारी प्रशंसा के पात्र हैं.
दो दिन के बाद आज अस्पताल से मिली छुट्टी
उल्लेखनीय है कि गहलोत की शुक्रवार को सवाई मान सिंह अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई थी और उन्हें दो दिन के बाद रविवार को छुट्टी दे दी गई. आपको बता दें, मुख्यमंत्री गहलोत ने खुद ट्वीट कर अपनी तबियत को लेकर जानकारी दी थी उन्होंने कहा था कि, "कोविड के बाद से ही मुझे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो रही थी. कल से मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा था, जिसके बाद मैंने आज एसएमएस हॉस्पिटल में अपना CT-Angio करवाया है. यहां के डॉक्टरों द्वारा मेरी एंजियोप्लास्टी की जाएगी. मुझे खुशी है कि मेरा इलाज एसएमएस हॉस्पिटल में हो रहा है. मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा. आप सभी की दुआएं और आशीर्वाद मेरे साथ है."
कांग्रेस नेता गहलोत (70) इस साल अप्रैल में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, वह कोरोना के बाद के प्रभावों से जूझ रहे थे.
यह भी पढ़ें.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस विवाद: कांग्रेस के 35 विधायक दिल्ली पहुंचे, जानिए आज क्या-क्या होगा दिल्ली में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)