Ashok Gehlot And Sachin Pilot: राजस्थान कांग्रेस में घमासान जारी है. अगर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कांग्रेस अध्यक्ष बनते हैं तो प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर अभी भी सवाल बना हुआ है. सूत्रों की मानें तो आलाकमान के बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा है, लेकिन अशोक गहलोत राजी नहीं हैं. वे खुद तो अध्यक्ष बनना चाहते हैं, लेकिन सीएम की कुर्सी पर सचिन पायलट को नहीं देखना चाहते हैं. इन दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक टकराव कोई पहली बार देखने को नहीं मिला है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब गहलोत ने सचिन पायलट की तारीफ में कई बातें कही थीं.


निकम्मा बोला तो तारीफ भी की


2020 में मानेसर (Manesar) वाली घटना तो सबको याद ही होगी. सचिन पायलट गुट ने बगावत की और राजस्थान सरकार के गिरने तक की नौबत आ गई. इसी दौरान गहलोत ने सचिन पायलट को लेकर खूब भड़ास निकाली थी. उन्होंने पायलट को निकम्मा और नाकार तक कह दिया था. हालांकि, उस दौरान उन्होंने कुछ बातें पायलट की तारीफ में भी कही थीं.


'हमने सचिन पायलट को पूरा सम्मान दिया'


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उस समय का जिक्र किया जब सचिन पायलट को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. गहलोत ने कहा, "हमने सचिन पायलट को पूरा सम्मान दिया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को कैसे सम्मान दिया जाता है वो मैंने यहां के नेताओं को सिखाया है. प्रदेश अध्यक्ष जी आएं तो खड़ा होना चाहिए हमको, उम्र पीछे है, लेकिन पद बड़ा होता है. ये तमाम बातें मैंने सिखाई यहां के नेताओं को. मान सम्मान दिया पूरा."


गहलोत ने गिनाई पायलट की खूबियां


अशोक गहलोत यहीं नहीं रुके, उन्होंने सचिन पायलट के बोलने के अंदाज की भी तारीफ की. गहलोत ने कहा, "मासूम चेहरा, हिंदी और इंग्लिश में अच्छी कमांड बोलने की. मीडिया को इम्प्रेस कर रखा था पूरे देश में." गहलोत के इन बयानों से एक बात तो स्पष्ट हो ही जाती है कि वे भी सचिन पायलट की अच्छी बातों को सार्वजनिक रूप से कबूल किया करते थे. हालांकि, दोनों के बीच राजनीतिक रूप से टकराव हमेशा से रहा है.


ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को तोड़ना चाहती है RSS-BJP


ये भी पढ़ें- Jaishankar On Internet Ban: 'इंटरनेट कट होना जान के नुकसान से ज्यादा खतरनाक?' अनुच्छेद 370 खात्मे को लेकर बोले एस जयशंकर