Rajasthan Congress News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) मंगलवार (29 नवंबर) को एक साथ नजर आए. राजस्थान कांग्रेस के दोनों दिग्गजों के बीच हुए ताजा विवाद के बाद ये पहला मौका था जब दोनों साथ दिखे. अशोक गहलोत और सचिन पायलट जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर हुई बैठक में पहुंचे थे. इस मीटिंग में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे.


इस बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. जिसमें अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि हम दोनों सम्मानित नेता हैं. उन्होंने बोला कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट कांग्रेस की संपत्ति हैं, तो हम हैं.  


अशोक गहलोत ने क्या कहा?


मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी जिस रूप में यात्रा को लेकर चल पड़े हैं इससे पूरे देश के अंदर एक नई आशा की किरण जगी है. आने वाले दिनों में यात्रा तो समाप्त हो जाएगी, लेकिन देश के अंदर जो तनाव और हिंसा का माहौल है, वो चुनौती है. इसे लेकर जो मुद्दा राहुल गांधी ने पकड़ा है उसे पूरे देश ने स्वीकार किया है. 






"राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा शानदार होगी"


अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री गुजरात में जिस प्रकार घूम रहे हैं, इस प्रकार से यात्राएं वहां क्यों हो रही हैं? आप समझ सकते हैं कि इतने घबराए हुए और बौखलाए हुए हैं क्योंकि राहुल गांधी की यात्रा का संदेश इतना शानदार है. देश में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ रही है, हिंसा हो रही है. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा बहुत शानदार निकलेगी. 


इस पीसी में कांग्रेस के महासचिव-संगठन केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम एक साथ हैं. इधर अशोक जी और सचिन पायलट जी ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी एक है. राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही पार्टी के लिए संपत्ति हैं. 


अशोक गहलोत और सचिन पायलट में हुआ था विवाद


गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच बयानबाजी बीते गुरुवार को शुरू हुई थी. पहले सीएम ने सचिन पायलट पर हमला बोलते हुए उन्हें गद्दार करार दिया था. उन्होंने कहा था कि सचिन पायलट ने गद्दारी की है, पार्टी से धोखा किया, उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बना सकते वे गद्दार हैं. 


राहुल गांधी ने कही थी ये बात


इस पर सचिन पायलट की ओर से भी पलटवार किया गया. पायलट ने सीएम को नसीहत देते हुए कहा था कि उन्हें इस तरह के बचकाने बयान से बचना चाहिए. वे काफी अनुभवी नेता हैं उन्हें ऐसी भाषा शोभा नहीं देती. दोनों नेताओं के इस विवाद पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया भी आई थी. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा था कि दोनों ही नेता कांग्रेस के लिए संपत्ति हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Rajasthan Politics: ‘गद्दार’ पर बवाल के बीच साथ दिखे अशोक गहलोत और सचिन पायलट, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर हुई चर्चा