Mangarh Dham ki Gaurav Gatha: 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर में सम्मान मिलता है, क्योंकि वह ऐसे देश के प्रधानमंत्री है, जहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं और जो महात्मा गांधी का देश है'. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मंगलवार (1 नवंबर) को ये बात कही. उनकी इस बात को अब दो तरह से देखा जा रहा है. पहला उन्होंने पीएम मोदी की पसंद के पीछे कांग्रेस (Congress) को कारण बताया है. दूसरा उन्होंने साफ कर दिया है कि कांग्रेस भी यह मानती है कि पीएम मोदी (PM Modi) को दुनियाभर में सम्मान मिलता है. 


अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा के पास मानगढ़ धाम में 'मानगढ़ धाम की गौरव गाथा' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही. खास बात यह है कि इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री मोदी दुनिया भर के देशों में जाते हैं, तो उन्हें कितना सम्मान मिलता है. ऐसा क्यों होता है... क्योंकि नरेंद्र मोदी उस देश के प्रधानमंत्री हैं जो गांधी का देश है और जहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत और गहरी हैं. यहां 70 साल के बाद भी लोकतंत्र जिंदा रहा है'.


'बांसवाड़ा को रेल मार्ग से जोड़ने में मदद करे केंद्र'


इस दौरान गहलोत ने कहा कि उन्हें गर्व महसूस होता है कि वह भारत के वासी हैं. भारत आगे बढ़ रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि वह बांसवाड़ा को रेल मार्ग से जोड़ने की परियोजना में मदद करें. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि रतलाम को बांसवाड़ा के जरिए डूंगरपुर से रेल मार्ग से जोड़ने की परियोजना के लिए 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार को देनी थी.


'आजादी की जंग में आदिवासियों का बड़ा योगदान' 


सीएम गहलोत ने आगे कहा कि देश के हर कोने में आजादी की जंग के दौरान आदिवासियों का बड़ा योगदान रहा. इसलिए वह चाहते हैं कि मानगढ़ स्मारक को भी आगे की पीढ़ियां वैसे ही जानें, जैसे जलियांवाला बाग की कहानी जानती हैं. मानगढ़ धाम की भी अपनी पहचान बननी चाहिए. दुनिया को यह पता होना चाहिए कि आदिवासी समाज किसी से पीछे नहीं रहा है. 


ये भी पढ़ें: 


एकनाथ शिंदे के OSD को नक्सलियों ने जान से मारने की दी धमकी, लाल स्याही से लिखी चिट्ठी, जांच में जुटी पुलिस