CM Basavaraj Bommai: कर्नाटक में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने होने हैं, जिसके लिए पार्टी जन संकल्प यात्रा निकाल रही है. इस बीच बुधवार (7 दिसंबर) को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने चुनाव के लिए विधानसभा सीट पर कई-कई दावेदार होने की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह पार्टी के लिए एक स्वाभाविक स्थिति है और उन्हें कर्नाटक में बीजेपी की जीत पर पूरा भरोसा है. साथ ही कहा कि टिकट की होड़ में हर चीज के लिए एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में संतुलित तरीके से काम किया जाएगा.


बोम्मई ने आगे कहा, बीजेपी द्वारा शुरू की गई 'जन संकल्प यात्रा' को उम्मीद से ज्यादा लोगों का समर्थन मिल रहा है, जो आने वाले कुछ दिनों में 'विजय संकल्प यात्रा' बन जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि यह यात्रा चुनाव की जीत को भी सुनिश्चित करेगी. हम पहले ही हैदराबाद, कर्नाटक, मध्य कर्नाटक, कुछ जिलों और बेलगावी क्षेत्र की यात्रा कर चुके हैं, जिसमें हमें लोगों का उम्मीद से अधिक बड़ा समर्थन मिला है.


अप्रैल-मई में हो सकते हैं चुनाव
गुजरात के एग्जिट पोल में बीजेपी के सत्ता को बरकरार रखने की बात पर जोर देते हुए उन्होंने मंगलवार को यह भरोसा जताया था कि कर्नाटक में भी बीजेपी के पक्ष में ही नतीजा रहेगा. BJP ने अक्टूबर में रायचूर जिले से 'जन संकल्प यात्रा' शुरू की थी, जिसका उद्देश्य आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में पार्टी के लिए जमीन तैयार करना है. बीजेपी की दो टीम ने 25 दिसंबर से पहले 'जन संकल्प यात्रा' के तहत 52 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने की योजना बनाई है, जिसमें एक टीम की अगुवाई बोम्मई और येदियुरप्पा कर रहे हैं तो दूसरे की कमान कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कटील के पास है. 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा का चुनाव अप्रैल-मई में होने के आसार हैं.


कल आएगा गुजरात का रिजल्ट, जीत-हार से तय होगा गहलोत-हार्दिक समेत इन 3 नेताओं का भविष्य