Karnataka State Budget 2023: कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई विधानसभा पहुंच गए हैं, और विधानसभा में वह अपना बजट भाषण पढ़ रहे हैं. इस दौरान बोम्मई ने कर्नाटक में राम मंदिर के वादे को दोहराते हुए कहा कि वह कर्नाटक के राम नगर में राम मंदिर का निर्माण कराएंगे.
बजट पेश करते हुए बोम्मई ने बेंगलुरू में बाढ़ से निपटने, ट्रैफिक से निपटने और बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए फंज अलॉट किया. किसानों के लिए बजट बढ़ाते हुए उन्होंने ब्याज फ्री लोन 3 लाख से बढ़ा कर 5 लाख कर दिया.
कर्नाटक के बजट में बोम्मई ने क्या घोषणा की?
कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने अपने बजट भाषण में बजट को लेकर घोषणा की. उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले राज्य के जीएसटी कलेक्शन में कुल 26 प्रतिशत की वृद्धी हुई.
वहीं उन्होंने किसानों के लिए भू सिरी योजना के तहत किसानों को 10,000 रुपये मंजूर किए. जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत किसानों के परिवारों को 150 करोड़ रुपये की रकम मंजूर किये गये हैं. किसानों के लिए 300 हाई टेक हार्वेस्टर खरीदने के लिए 50 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.
किसान उत्पादक संगठनों के लिए 10 लाख रुपये के निवेश के लिए जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य भर में 1000 छोटे टैंक विकसित किए जाएंगे और रेशम उत्पादन को 10,000 एकड़ तक बढ़ाया जाएगा.
'पशुओं के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए 5 करोड़'
बजट पेश करते हुए उन्होने कहा कि पशुओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए पशु कल्याण बोर्ड को 5 करोड़ रुपये जारी किए गये हैं. उन्होंने मुधोल हाउंड नस्ल विकसित करने के लिए 5 करोड़ रुपये की योजना को मंजूर किए गए हैं.
किसानों के लिए कर मुक्त डीजल की आपूर्ति 1.5 लाख किलो लीटर से बढ़ाकर 2 लाख किलो लीटर की जाएगी. मुख्यमंत्री ने रामनगर के रामदेवरा बेट्टा में राम मंदिर निर्माण की घोषणा की.