Corruption Allegations On Channi:: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.  सीएम भगवंत मान ने कहा कि जब वह धर्मशाला में मैच देखने गए तो एक खिलाड़ी उनको मिला. उसने बताया कि वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास नौकरी लेने के लिए गया था.


भगवंत मान ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- आपका काम हो जाएगा, लेकिन उसके बाद कांग्रेस ने कैप्टन को हटा दिया. उन्होंने आगे कहा कि उसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी सीएम बने तो खिलाड़ी उनसे मिला. जिस पर चन्नी ने कहा कि आप मेरे भांजे को मिलो.  भांजे को मिले तो उसने कहा कि दो लगेगा. सीएम मान ने कहा कि खिलाड़ी ने सोचा 2 लाख कह रहे हैं.


दो लाख लेकर पहुंचे तो चन्नी के भांजे ने दी गालियां


पंजाब के सीएम ने दावा किया कि वो खिलाड़ी 2 लाख रुपये लेकर पहुंचा तो चन्नी के भांजे ने उन्हें गालियां दीं, क्योंकि भांजे ने कहा कि दो का मतलब दो करोड़ होता है. भगवंत मान ने कहा कि अभी भी यह लोग कहते हैं हम गरीब हैं. जब विजिलेंस इनके घर जाती है तो कहते हैं विजिलेंस गरीबों के घर जा रही है. क्या कभी विजिलेंस गरीबों के घर भी गई है?


चन्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में चल रही जांच


कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस की जांच चल रही है. बीते महीने ही विजिलेंस विभाग ने 7 घंटे से ज्यादा तक चन्नी से पूछताछ की थी. उस दौरान कहा जा रहा था कि विजिलेंस विभाग ने चरणजीत सिंह चन्नी से माइनिंग केस में उनके भांजे भूपिंदर हनी से बरामद हुए 10 करोड़ रुपयों के बारे में भी पूछताछ की थी.


अपने ऊपर लगने वाले भ्रष्टाचार के आरोपों पर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि उन्हें जबरन बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उनके ऊपर फर्जी और नाजायज तरीके से मामला दर्ज करने की कोशिशें हो रही हैं. चन्नी ने कहा था कि मैंने अपनी संपत्ति का सारा ब्यौरा विजिलेंस विभाग के सामने पेश कर दिया है.


ये भी पढ़ें:


Punjab: आउटसोर्स कर्मचारियों का मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, रेगुलर करने की मांग