CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को अमेरिका में सिख परिवार के चार सदस्यों की हत्या पर दुख जताया और कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. अमेरिकी के कैलिफोर्निया (California) में इस सप्ताह की शुरुआत में अगवा की गई आठ महीने की बच्ची सहित परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए हैं. मृतकों की पहचान 36 वर्षीय जसदीप सिंह, 27 वर्षीय जसलीन कौर, उनकी आठ महीने की बच्ची आरोही ढेरी और बच्चे के चाचा 39 वर्षीय अमनदीप सिंह के रूप में हुई है.


मान ने विदेश मंत्री से की ये अपील


सिख परिवार पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा ब्लॉक के हरसी पिंड का रहने वाला था. एक ट्वीट में मुख्यमंत्री मान ने कहा, "कैलिफोर्निया में एक आठ महीने के बच्चे सहित चार भारतीयों की हत्या की खबर मिली." उन्होंने हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए पंजाबी में एक ट्वीट में कहा, "विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से भी अपील है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए."


सुखबीर सिंह बादल ने भी किया ट्वीट


शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल  (Sukhbir Singh Badal) ने भी परिवार के चार सदस्यों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री जयशंकर से भारतीयों की सुरक्षा के मुद्दे को संबंधित अमेरिकी अधिकारियों के सामने उठाने का आग्रह किया. बादल ने ट्वीट में कहा, "आठ महीने की आरोही, उसके माता-पिता और चाचा अमनदीप सिंह की क्रूर अपहरण और हत्या दुनिया भर में पंजाबियों के लिए सदमे और चिंता का विषय है. मैं डॉ एस जयशंकर से आग्रह करता हूं कि वे अमेरिकी प्रशासन के साथ भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा उठाएं."


अमेरिकी पुलिस अधिकारियों ने क्या बताया?


इस मामले में अमेरिका के अधिकारियों ने बताया था कि इन चारों लोगों को बीते 3 अक्टूबर को दक्षिण हाईवे 59 के 800 ब्लॉक से जबरदस्ती किडनैप कर लिया गया था. उस समय अधिकारियों ने किसी संदिग्ध का नाम नहीं लिया था. इस परिवार की कार सोमवार देर रात जली हुई हालत में मिली थी. इसके अलावा, ये भी पता चला था कि किडनैप किए गए इन लोगों में से किसी एक के एटीएम का इस्तेमाल भी किया गया है. इसके बाद एटीएम का इस्तेमाल करने वाले संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया.


ये भी पढ़ें- नागपुर में RSS मुख्यालय घेरने की कोशिश, हिरासत में लिए गए भारत मुक्ति मोर्चा के 200 से ज्यादा कार्यकर्ता


ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार