रायपुर: छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में आज रायपुर पहुंचे राहुल गांधी ने सुबह यहां के आदिवासियों के साथ डांस किया था. इसके बाद शुक्रवार शाम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी एक डांस वीडियो सामने आया है जिसमें वह आदिवासी महोत्सव में डांस करते नजर आ रहे हैं.


राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में तीन दिन राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में बेलारूस के नर्तक दलों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डांस किया. उनके साथ उनके मंत्रिमंडल के भी कई साथी डांस करते नज़र आए. महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के सामने सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ के सर्वांगीन विकास के लिए कृतसंकल्पित है और इसके लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं.





इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह इसी कार्यक्रम में कहा कि विविधता में एकता हमारी ताकत है और सभी को जोड़ने से ही देश की ताकत बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि बिना सबको साथ लिए, हर धर्म, हर जाति, आदिवासी, दलित, पिछड़ों को साथ लिए देश की अर्थव्यवस्था नहीं चलाई जा सकती.


राहुल गांधी ने कहा कि जब तक इस देश के सभी लोगों को जोड़ा नहीं जाएगा, जब तक सभी की आवाज विधानसभा में, लोकसभा में सुनाई नहीं देगी, तब तक न तो बेरोजगारी के बारे में कुछ किया जा सकता है और न ही अर्थव्यवस्था के बारे में." इस कार्यक्रम में राहुल गांधी ने नृत्य भी किया था.


छत्तीसगढ़: राहुल गाधी का मोदी सरकार पर वार, कहा- ‘भाई को भाई से लड़ाकर नहीं हो सकता विकास’