अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने भारत की पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडेन को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान पर माफी मांग ली है. बिप्लब देब ने कहा है कि मैं किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहता था, अगर मेरे बयान से किसी को बुरा लगा हो तो मैं खेद प्रकट करता हूं.
बिप्लब देब ने कहा, ‘’मैं त्रिपुरा में जो हैंडलूम में काम करते हैं, उनकी मार्केटिंग पर बोल रहा था. मैं किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहता. अगर मेरे बयान से किसी को बुरा लगा हो तो मैं खेद प्रकट करता हूं.’’ बता दें कि बिप्लब देव ने पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन के विश्व सुंदरी बनने को लेकर एक बेतुका बयान दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई थी.
डायना बोलीं- मुझे मेरे सांवले रंग पर गर्व
वहीं बिप्लब देब के इस बयान पर डायना हेडेन ने कहा, ‘‘यह साफ है कि उन्होंने हमारे रंग में अंतर होने की वजह से मेरी तुलना ऐश (ऐश्वर्या) से की और प्रियंका या मौजूदा मिस वर्ल्ड मानुषी से नहीं की. उन्हें शर्म आनी चाहिए क्योंकि हमारा खूबसूरत सांवला रंग हमारे लिए गर्व का विषय है.’’
डायना ने आगे कहा, ‘’वह बचपन से ही उस बनी बनाई मानसिकता से लड़ती रही हैं जिसमें गोरे रंग को तरजीह दी जाती है. उन्होंने कहा कि मेरे मिस वर्ल्ड के खिताब जीतने के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की गई. यह विडंबनापूर्ण है कि सांवले रंग वाले भारतीय सौंदर्य को बढ़ावा देने के लिए उनकी आलोचना की जाए.’’
बिप्लब देब ने क्या कहा था?
गौरतलब है कि देब ने कहा था, ‘’जिसने भी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जीतकर लौटा. लगातार पांच सालों तक, हमने मिस वर्ल्ड/मिस यूनिवर्स के ताज जीते. डायना हेडन भी जीत गईं. क्या आपको लगता है कि उन्हें ताज जीतना चाहिए था?’’ इसके उलट उन्होंने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा कि वह सच में भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं.
डायना हेडेन को लेकर अपने विवादित बयान पर सीएम बिप्लब देब ने मांगी माफी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
27 Apr 2018 10:30 PM (IST)
बिप्लब देब के इस बयान पर डायना ने कहा कि वह बचपन से ही उस बनी बनाई मानसिकता से लड़ती रही हैं जिसमें गोरे रंग को तरजीह दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -