एक्सप्लोरर
Advertisement
आज हिमाचल के सीएम पद की शपथ लेंगे जयराम ठाकुर, पीएम मोदी-अमित शाह होंगे शामिल
प्रचार का जिम्मा संभालने वाले और जीत की दहलीज तक पहुंचाने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह के स्वागत भी होगा.
शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आज जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे शुरु होगा.
4 से 6 मंत्री ले सकते हैं शपथ
हिमाचल प्रदेश की नयी सरकार में मंत्रियों के नाम या उनकी संख्या का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक जयराम ठाकुर के साथ 4 से 6 मंत्री शपथ ले सकते हैं. जिसमें शिमला से विधायक सुरेश भारद्वाज, महिला कोटे से कांगड़ा ज़िले की शाहपुर सीट चार बार की विधायक सरवीण चौधरी, सिरमौर की नाहन सीट राजीव बिंदल के अलावा मंडी से अनिल शर्मा का नाम मंत्रिपद की शपथ लेने वालों की दौड़ में आगे चल रहा है.
पांचवी बार विधायक चुने गए हैं ठाकुर
मंडी में सेराज से पांच बार के विधायक ठाकुर को 24 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था. बीजेपी ने 68 सदस्यीय सदन में 44 सीटों पर जीत दर्ज की है और कैबिनेट में स्थान पाने के लिए वरिष्ठ नेताओं सहित कई दावेदार हैं.
मोदी ने 27 अप्रैल को शिमला का दौरा किया था और एक रैली को संबोधित किया था. वह आठ महीने के बाद आज शहर में आएंगे. रिज मैदान पर ऊपरी हिस्से जिसे 'टका बेंच' कहा जाता है वहां मंच बनाया गया है. इस मंच पर ही गवर्नर आचार्य देवव्रत जयराम ठाकुर को सीएम पद की शपथ दिलायेंगे.
कौन-कौन होगा शामिल?
इस मंच पर पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कुछ केंद्रीय मंत्री होंगे. इसके ठीक बगल में दो और स्टेज बनाये गए हैं, जहां एक पर राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम के अलावा जिन्हें मंत्रीपद को शपथ लेनी हैं वो बैठेंगे दूसरे मंच पर नए चुनकर आये विधायक बैठेंगे.
सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम
बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के लिए 12 हजार कुर्सियों का इंतजाम किया गया है. समारोह के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बीजेपी की नजर साल 2019 के लोकसभा चुनावों पर हैं, इसलिए हिमाचल की जीत बीजेपी के लिए बहुत मायने रखती है. प्रचार का जिम्मा संभालने वाले और जीत की दहलीज तक पहुंचाने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह के स्वागत भी होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion