CM Hemant Soren: खनन लीज (Mining Lease Scam) मामले में सीएम हेमंत (CM Hemant Soren) को चुनाव आयोग (Election Commission) ने 14 जून को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था. वहीं सीएम हेमंत सोरेन अपना पक्ष रखने के लिए चुनाव आयोग सामने आज हाजिर नहीं होंगे. अपने वकील (Advocate) की बीमारी का हवाला देते हुए उन्होंने इलेक्शन कमीशन से और समय दिये जाने की मांग की है. पिछली बार चुनाव आयोग को भेजे गए अपने जवाब में सीएम ने कहा था कि जिस दिन चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था, उस दिन उनसे पास माइनिंग लीज  नहीं था.


बता दें EC ने हेमंत को खनन लीज मामले में नोटिस दिया था जिसमें कहा गया था कि आपने अपने नाम पर खनन लीज ले रखी है. यह उन्हें जन प्रतिनिधि अधिनियम (9a) के तहत अयोग्य ठहरा सकता है. हेमंत को अबतक चुनाव आयोग से करीब 50 दिन का समय मिला है.


बीजेपी ने राज्यपाल से की थी शिकायत


सीएम हेमंत सोरेन पर बीजेपी ने रांची के अनगड़ा में अपने नाम खनन लीज लेने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से शिकायत की थी. बीजेपी ने पद का लाभ का मामला बताते उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग की थी. बीजेपी की शिकायत के बाद राज्यपाल ने चुनाव आयोग से इस मामले में मंतव्य मांगा था.


चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस


इसके बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने खनन लीज (Mining Lease) मामले में सीएम हेमंत (CM Hemant Soren) को नोटिस (Notice) जारी किया था. यहां जानकारी के लिए बता दें कि हेमंत खनन मंत्री (Mining Minister) भी हैं. निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (Pooja Singhal) इसकी सचिव थीं. वो अब मनरेगा घोटाले (Manrega Scam) मामले में जेल में हैं. उनपर आरोप था की सस्ते दामों पर उन्होंने हेमंत को खनन का आवंटन किया था.


ये भी पढ़ें: Jharkhand सरकार की आपत्ति दरकिनार, पट्टा आवंटन और शेल कंपनी मामले में शुरू हुई सुनवाई


ये भी पढ़ें: Jharkhand के सीएम Hemant Soren को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, शेल कंपनी और अवैध खनन लीज की PIL पर होगी सुनवाई