CM Sarma On Kejriwal: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पंजाब सरकार की तारीफ की है. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सही समय पर कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद कहा है. वहीं सरमा ने दिल्ली को नगर निगम बताते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल की चुटकी ली है.


सरमा ने कहा, 'मैं खालिस्तानियों के खिलाफ सही समय पर सही कार्रवाई करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं. मेरे पास इस मामले में कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है.' उन्होंने इस दौरान कहा कि अगर कोई अच्छा काम कर रहा है तो उसकी तारीफ की जानी चाहिए. यहां तक कि असम के सीएम ने मुख्यमंत्री मान से सीख लेने की बात तक कह दी.


अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला
अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई पर सीएम सरमा से केजरीवाल को क्रेडिट देने को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में सरमा ने कहा कि केजरीवाल जी केवल एक नगर पालिका के मुख्यमंत्री हैं. गुवाहाटी नगरपालिका और दिल्ली की तुलना कब होगी, मैं केजरीवाल की बात करूंगा. लेकिन भगवंत मान जी एक बड़े राज्य के मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने खालिस्तान के खिलाफ अच्छी कार्रवाई की है. एक इंटरव्यू के दौरान सरमा ने कहा कि दिल्ली एक नगर निगम है और केजरीवाल उसके मुख्यमंत्री हैं.


उन्होंने कहा कि जब गुवाहाटी नगरपालिका और दिल्ली नगर पालिका की तुलना होगी तो मैं केजरीवाल की बात करूंगा. लेकिन भगवंत मान जी एक बड़े राज्य के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने ठीक समय पर खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई की है. सरमा ने कहा,  'मैं मान जी से सलाह  लेना चाहता हूं कि आखिर उन्होंने इस कार्रवाई को कैसे अंजाम दिया, यह कार्रवाई बहुत जरूरी थी.' असम के सीएम ने कहा कि


केजरीवाल ने साधा था सरमा पर निशाना
बता दें कि दिल्ली के केजरीवाल और पंजाब के सीएम मान ने इस महीने की शुरुआत में एक दिवसीय दौरे पर गुवाहटी गए थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. सीएम केजरीवाल पहली बार असम यात्रा पर गए थे और इस दौरान उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री असम बिस्वा सरमा के बारे में कहा कि वे भले ही असम के मुख्यमंत्री बन गए हों, लेकिन उन्होंने असम की संस्कृति को नहीं सीखा. जिसके बाद सीएम सरमा ने भी केजरीवाल पर पलटवार किया और उन्हें 'कायर' बताया.


ये भी पढ़ें: Mukul Roy Missing: 'लापता' हुए TMC नेता मुकुल रॉय, बेटे सुभ्रांग्शु बोले- 'पिता से संपर्क नहीं हो पा रहा'