Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में अब सिर्फ दो दिन का वक्त बचा है. आज से ठीक तीसरे दिन गुजरात में पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. वोटिंग से पहले प्रदेश का सियासी पारा सातवें आसमान पर है. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने एक बार फिर से गुजरात में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता ने हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की वापसी की बात कही है.
हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमत बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि गुजरात औरग हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की वापसी हो रही है. उन्होंने दावा किया कि लव जेहाद और कॉमन सिविल कोड पर दोनों ही राज्यों में पार्टी को रेफरेंडम मिल रहा है.
देश को लव जिहाद कानून की जरूरत
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि हम मुद्दा उठाते हैं, लोग हमें समर्थन करते हैं और हम कानून लाते हैं. असम के सीएम ने लव जिहाद पर काफी सख्त कानून होने की बात कही. उन्होंने कहा कि आफताब नाम के एक मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की के 35 टुकड़े कर दिए. ये सब कुछ उसने लड़की को शादी के झांसे में लाकर किया. श्रद्धा के अलावा आफताब और भी लड़कियों को डेट करता था. उन्होंने कहा कि देश को इससे सीख लेते हुए लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाना चाहिए.
'ओवैसी एंटी हिंदू और एंटी मुस्लिम हैं'
मुख्यमंत्री सरमा ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को एंटी हिंदू बताया. उन्होंने कहा कि ओवैसी एंटी हिंदू हैं. हम चाहते हैं कि आपकी बेटी के हसबैंड को तीन-चार शादी करने का अधिकार नहीं मिले. जबकि वो चाहते हैं कि उनकी बेटी का हसबैंड तीन-चार शादी कर ले, इस तरह से वे एंटी मुस्लिम भी हैं. सीएम सरमा ने राहुल गांधी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आजकर सद्दाम की तरह दिख रहे हैं और थोड़ा नेहरू की तरह भी दिख रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी ने जताई नाराजगी
राहुल गांधी पर सीएम सरमा की टिप्पणी का कांग्रेस पार्टी ने कड़ा विरोध किया है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हिमंत बिस्वा के इस बयान का पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए, जो राहुल गांधी के बारे में ऐसा अनर्गल बोल रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज हिमंत बिस्वा जो भी हैं वह राहुल गांधी की वजह से हैं इसलिए उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए.