JDS Suspended CM Ibrahim : जनता दल सेक्युलर (JDS) की कर्नाटक इकाई के पूर्व अध्यक्ष सीएम इब्राहिम को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने शुक्रवार (17 नवंबर) को सीएम इब्राहिम के निलंबन की घोषणा की है.
इब्राहिम पर पार्टी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया है. इसी के आधार पर उन्हें निलंबित किया गया है. जेडीएस ने कहा है कि पार्टी के हित में यह फैसला लिया गया है. इब्राहिम ने पार्टी के अनुशासन और संविधान का उल्लंघन किया है.
इब्राहिम ने पहुंचाया पार्टी को नुकसान
जेडीएस ने अपने बयान में कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष देवगौड़ा को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन का पूरा अधिकार पार्टी के संविधान के मुताबिक दिया गया है. गठबंधन के मुद्दे पर फैसला लेने के लिए आयोजित बैठकों में इब्राहिम लगातार उपस्थित रहे और उन्हें हर फैसले की जानकारी थी. बावजूद इसके उन्होंने सरेआम पार्टी विरोधी बयान दिए, जिसकी वजह से जेडीएस को काफी नुकसान पहुंचा है.
'इब्राहिम ने नहीं निभाई जिम्मेदारी'
जेडीएस ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष रहते सीएम इब्राहिम ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया और निष्क्रिय रहे. उन्होंने पार्टी को सांगठनिक तौर पर मजबूत करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए. आरोप है कि उन्होंने पार्टी में मेंबरशिप बढ़ाने के लिए भी कुछ नहीं किया और जेडीएस के बीजेपी के साथ गठबंधन का सरेआम विरोध कर पार्टी के संविधान का उल्लंघन किया है.
आपको बता दें कि इसके पहले देवगौड़ा ने सीएम इब्राहिम को कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष पद से भी गत 19 अक्टूबर को हटाने की घोषणा की थी, जिसके बाद इब्राहिम ने कोर्ट जाने की चेतावनी दी थी. जेडीएस के बीजेपी के साथ गठबंधन के बाद इब्राहिम लगातार पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे.
य भी पढ़ें : कर्नाटक में 'ऑपरेशन हस्त' की आहट! JDS के 2 पूर्व विधायकों ने थामा कांग्रेस का हाथ