Telangana News: सीएम केसीआर ने बीजेपी पर लगाया था विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप, हाई कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
Telangana News: मुख्यमंत्री KCR ने बीजेपी पर टीआरएस के चार विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था. मामला कोर्ट तक पहुंच गया था. मंगलवार को हाई कोर्ट ने इसके जांच के आदेश दिए हैं.
Telangana News: तेलंगाना के सीएम केसीआर ने बीजेपी पर टीआरएस के चार विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया था. इस मामले पर हाई कोर्ट ने पुलिस को जांच करने का आदेश दिया है. मामला उच्च न्यायालय तक पहुंच गया था, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस को केसीआर की पार्टी के आरोपों की जांच करने की अनुमति दी है. पिछले सप्ताह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया था और एक वीडियो जारी कर कहा था कि उनकी पार्टी के विधायकों को बीजेपी की तरफ से रिश्वत दी गई थी और सरकार गिराने का प्रयास किया गया.
केसीआर ने कहा कि बीजेपी ने अब तक 8 सरकारें गिराईं हैं और उनकी योजना 4 अन्य राज्यों की सरकारें गिराने की है. उन्होंने कहा था कि बीजेपी की 24 लोगों की एक टीम विभिन्न राज्यों में विधायकों के अवैध शिकार और चुनी हुई सरकारों पर बुलडोजर चलाने पर काम कर रही है. केसीआर ने न्यायपालिका से अपील की थी कि तेलंगाना के विधायकों के अवैध शिकार का मामला सिर्फ इस राज्य तक सीमित नहीं है, इसके अन्य राज्यों में भी होने की संभावना है.
केसीआर का दावा-एक घंटे का वीडियो फुटेज है
केसीआर ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) पार्टी के चार विधायकों को पेश करते हुए बीजेपी पर उन्हें खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि उनके पास एक घंटे से ज्यादा समय के कैमरे के फुटेज हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पांच मिनट का वीडियो भी चलाया था. वीडियो पिछले हफ्ते का बताया गया, जो तेलंगाना के एक फार्महाउस से सामने का है. राज्य में उपचुनाव से पहले इस वीडियो ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था. दावा है कि वीडियो में 20 बार अमित शाह और तीन बार पीएम मोदी का जिक्र किया गया है.
केसीआर के आरोप पर बीजेपी ने कसा तंज
विधायक खरीद फरोख्त मामले में मुख्यमंत्री के आरोपों के बावजूद बीजेपी या पार्टी के किसी अन्य नेता के शामिल होने का आरोप अभी तक साबित नहीं हुआ है. न्यायपालिका से देश को बचाने का अनुरोध करते हुए, केसीआर ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और कोर्ट को विपक्षी नेताओं का वीडियो भेजेंगे. भाजपा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में सरकारों को गिराने की कोशिश कर रही है.
बीजेपी ने आरोपों से इनकार करते हुए घोषणा की कि वे किराए के अभिनेताओं के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग का मंचन कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की खिंचाई करते हुए कहा कि यह फार्म हाउस परिवार के भीतर व्याप्त दहशत के स्तर को दर्शाता है.